दिखाऊं कोनी लाड़लो, नजर लग जाए(Dikhao Koni Ladlo Najar Lag Jaaye)

दिखाऊं कोनी लाड़लो,

नजर लग जाए,

नजर लग जाए रे,

जुलम होय जाए,

दिखाऊँ कोनी लाड़लो,

नजर लग जाए ॥


विषधर तेरे गले में लिपटे,

अंग भभूत रमाए,

तेरे रूप को देख के जोगी,

लाल मेरा डर जाए,

दिखाऊँ कोनी लाड़लो,

नजर लग जाए,

नजर लग जाए रे,

जुलम होय जाए,

दिखाऊँ कोनी लाड़लो,

नजर लग जाए ॥


सुन बाते मैया की भोले,

मंद मंद मुस्काए,

जिससे सारा जगत है डरता,

उसको कौन डराए,

दिखाऊँ कोनी लाड़लो,

नजर लग जाए,

नजर लग जाए रे,

जुलम होय जाए,

दिखाऊँ कोनी लाड़लो,

नजर लग जाए ॥


हो उदास शिव भोला शम्भु,

अपने कदम बढ़ाए,

शिव को जाते देख कन्हैया,

रो रो कर चिल्लाए,

दिखाऊँ कोनी लाड़लो,

नजर लग जाए,

नजर लग जाए रे,

जुलम होय जाए,

दिखाऊँ कोनी लाड़लो,

नजर लग जाए ॥


नन्द लाल का रोना सुनकर,

बोली मात यशोदा,

नजर लगा दी मेरे लाल को,

हाय हाय अब क्या होगा,

दिखाऊँ कोनी लाड़लो,

नजर लग जाए,

नजर लग जाए रे,

जुलम होय जाए,

दिखाऊँ कोनी लाड़लो,

नजर लग जाए ॥


इतना सुनकर मात यशोदा,

मोहन को ले आई,

दर्शन किये हरी के शिव ने,

‘राजू’ ख़ुशी मनाई,

दिखाऊँ कोनी लाड़लो,

नजर लग जाए,

नजर लग जाए रे,

जुलम होय जाए,

दिखाऊँ कोनी लाड़लो,

नजर लग जाए ॥


दिखाऊं कोनी लाड़लो,

नजर लग जाए,

नजर लग जाए रे,

जुलम होय जाए,

दिखाऊँ कोनी लाड़लो,

नजर लग जाए ॥

........................................................................................................
महाकाल की बारात में (Mahakal Ki Barat Mein)

डम ढोल नगाड़ा बाजे,
झन झन झनकारा बाजे,

कभी भूलू ना.. मेरे राधा रमण (Kabhi Bhoolun Na Radha Raman Mere)

कभी भूलू ना कभी भूलू ना
कभी भूलू ना याद तुम्हारी

होली खेल रहे बांकेबिहारी आज रंग बरस रहा(Holi Khel Rahe Banke Bihari Aaj Rang Baras Raha)

होली खेल रहे बांकेबिहारी आज रंग बरस रहा
और झूम रही दुनिया सारी,

बांके बिहारी की देख छटा (Banke Bihari Ki Dekh Chhata)

बांके बिहारी की देख छटा,
मेरो मन है गयो लटा पटा।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने