Logo

गौरा जी को भोले का, योगी रूप सुहाया है(Goura Ji Ko Bhole Ka Yogi Roop Suhaya Hai)

गौरा जी को भोले का, योगी रूप सुहाया है(Goura Ji Ko Bhole Ka Yogi Roop Suhaya Hai)

गौरा जी को भोले का,

योगी रूप सुहाया है,

इसीलिए तप करके,

भोलेनाथ को पाया है,

गौरा माँ को भोले का ॥


कैलाश पर्वत पे,

शिव जी का बसेरा है,

शिव जी के चरणों में,

गौरा माँ का डेरा है,

शिव शक्ति बन करके,

इन लीला को रचाया है,

गौरा माँ को भोले का,

योगी रूप सुहाया है ॥


मेरे भोले शिव जैसा,

देव ना कोई दूजा,

पार्वती माँ इनकी,

दिन रात करे पूजा,

हर युग में शिव जी का,

देखो साथ निभाया है,

गौरा माँ को भोले का,

योगी रूप सुहाया है ॥


देवों के देव है ये,

महाकाल महादेवा,

गणेश और कार्तिक जी,

इनकी करे सेवा,

नंदी भ्रंगी शिवगण ने,

जयकारा लगाया है,

गौरा माँ को भोले का,

योगी रूप सुहाया है ॥


इक लौटा जल जो भी,

शिव लिंग पे चढ़ाता है,

मन की मुरादे सारी,

शिव मंदिर से पाता है,

अपने सब भक्तो को,

भव पार लगाया है,

गौरा माँ को भोले का,

योगी रूप सुहाया है ॥


गौरा जी को भोले का,

योगी रूप सुहाया है,

इसीलिए तप करके,

भोलेनाथ को पाया है,

गौरा माँ को भोले का ॥

........................................................................................................
कर्क राशिफल अगस्त 2025

अगस्त 2025 का महीना कर्क राशि के जातकों के लिए कई चुनौतियों और अवसरों से भरा होगा। इस महीने में आपको अपने व्यवसाय, पारिवारिक और प्रेम जीवन, आर्थिक मामलों और स्वास्थ्य में कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने होंगे। आपको अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मेहनत और प्रयास करने होंगे।

सिंह राशिफल अगस्त 2025

अगस्त 2025 का महीना सिंह राशि के जातकों के लिए कई चुनौतियों और अवसरों से भरा होगा। इस महीने में आपको अपने व्यवसाय, पारिवारिक और प्रेम जीवन, आर्थिक मामलों और स्वास्थ्य में कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने होंगे।

कन्या राशिफल अगस्त 2025

अगस्त 2025 का महीना कन्या राशि के जातकों के लिए कई चुनौतियों और अवसरों से भरा होगा। इस महीने में आपको अपने व्यवसाय, पारिवारिक और प्रेम जीवन, आर्थिक मामलों और स्वास्थ्य में कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने होंगे। आपको अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मेहनत और प्रयास करने होंगे।

तुला राशिफल अगस्त 2025

अगस्त 2025 का महीना तुला राशि के जातकों के लिए कई चुनौतियों और अवसरों से भरा होगा। इस महीने में आपको अपने व्यवसाय, पारिवारिक और प्रेम जीवन, आर्थिक मामलों और स्वास्थ्य में कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने होंगे।

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang