है सुखी मेरा परिवार,
माँ तेरे कारण,
तेरे कारण तेरे कारण,
मैया बस तेरे कारण,
मेरे घर में मौज बहार,
माँ तेरे कारण,
हैं सुखी मेरा परिवार,
माँ तेरे कारण ॥
मैया मेरी ये फुलवारी,
तुम ही इसकी पालनहारी,
मेरा सुखमय है संसार,
माँ तेरे कारण,
हैं सुखी मेरा परिवार,
माँ तेरे कारण ॥
फूल खिले मेरे आँगन में,
पले बड़े तेरे आँचल में,
मेरा भरा हुआ भंडार,
माँ तेरे कारण,
हैं सुखी मेरा परिवार,
माँ तेरे कारण ॥
सौंप दिया माँ तेरे हवाले,
‘उर्मिल’ को माँ तू ही संभाले,
मुझे मिला तेरा दरबार,
माँ तेरे कारण,
हैं सुखी मेरा परिवार,
माँ तेरे कारण ॥
है सुखी मेरा परिवार,
माँ तेरे कारण,
तेरे कारण तेरे कारण,
मैया बस तेरे कारण,
मेरे घर में मौज बहार,
माँ तेरे कारण,
हैं सुखी मेरा परिवार,
माँ तेरे कारण ॥
बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग धाम में स्थित है जय दुर्गा शक्तिपीठ, मंदिर में रेशम बांधने की परंपरा
देशभर में आदिवासियों की देवी के रूप में मशहूर हैं दंतेवाड़ा की दंतेश्वरी देवी, नवरात्रि पर होती है गुप्त पूजा
एक करोड़ शिवलिंग वाली भूमि है जाजपुर, एकमात्र शक्तिपीठ जहां दो भुजाओं वाली महिषासुर मर्दिनी
श्रीलंका के नागद्वीप पर मौजूद है नागपूशनी शक्तिपीठ, नाग की भक्ति देख हीरों के व्यापारी ने करवाया था निर्माण