है सुखी मेरा परिवार,
माँ तेरे कारण,
तेरे कारण तेरे कारण,
मैया बस तेरे कारण,
मेरे घर में मौज बहार,
माँ तेरे कारण,
हैं सुखी मेरा परिवार,
माँ तेरे कारण ॥
मैया मेरी ये फुलवारी,
तुम ही इसकी पालनहारी,
मेरा सुखमय है संसार,
माँ तेरे कारण,
हैं सुखी मेरा परिवार,
माँ तेरे कारण ॥
फूल खिले मेरे आँगन में,
पले बड़े तेरे आँचल में,
मेरा भरा हुआ भंडार,
माँ तेरे कारण,
हैं सुखी मेरा परिवार,
माँ तेरे कारण ॥
सौंप दिया माँ तेरे हवाले,
‘उर्मिल’ को माँ तू ही संभाले,
मुझे मिला तेरा दरबार,
माँ तेरे कारण,
हैं सुखी मेरा परिवार,
माँ तेरे कारण ॥
है सुखी मेरा परिवार,
माँ तेरे कारण,
तेरे कारण तेरे कारण,
मैया बस तेरे कारण,
मेरे घर में मौज बहार,
माँ तेरे कारण,
हैं सुखी मेरा परिवार,
माँ तेरे कारण ॥
आज 29 जून 2025 को आषाढ़ माह का 19वां दिन है। साथ ही आज पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष तिथि चतुर्थी है। आज रविवार का दिन है। सूर्य देव मिथुन राशि में रहेंगे।
हिंदू पंचांग के अनुसार, हर महीने कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण की मासिक जन्माष्टमी मनाई जाती है।
हीने कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाने वाली मासिक कृष्ण जन्माष्टमी भगवान श्रीकृष्ण के भक्तों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। यह पर्व मुख्य जन्माष्टमी की तरह ही पुण्यफल देने वाला माना जाता है।
आज 30 जून 2025 को आषाढ़ माह का 20वां दिन है। साथ ही आज पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष तिथि पंचमी है। आज सोमवार का दिन है। सूर्य देव मिथुन राशि में रहेंगे। वहीं चंद्रमा सिंह राशि में रहेंगे।