हमारे भोले बाबा को,
मना लो जिसका दिल चाहे,
है भोले प्रेम के भूखे,
लुटा लो जिसका दिल चाहे,
हमारे भोलें बाबा को,
मना लो जिसका दिल चाहे ॥
माथे पर चंद्रमा सोहे,
गले में सर्पों की माला,
लटों बह रही गंगा,
नहा लो जिसका दिल चाहे,
हमारे भोलें बाबा को,
मना लो जिसका दिल चाहे ॥
भोले के अंग भभूति है,
कमर में मृग छाला है,
हाथ में डम डम डमरू है,
बजा लो जिसका दिल चाहे,
हमारे भोलें बाबा को,
मना लो जिसका दिल चाहे ॥
भोले की नंदी की सवारी,
बगल में गौरा महतारी,
गोद में गणपति लाला,
खिला लो जिसका दिल चाहे,
हमारे भोलें बाबा को,
मना लो जिसका दिल चाहे ॥
हमारे भोले बाबा को,
मना लो जिसका दिल चाहे,
है भोले प्रेम के भूखे,
लुटा लो जिसका दिल चाहे,
हमारे भोलें बाबा को,
मना लो जिसका दिल चाहे ॥
साल 2025, वृषभ राशि के जातकों के जीवन में नए अनुभव लेकर आएगा। यह साल शादीशुदा और अविवाहित, दोनों ही जातकों के लिए रिश्तों को बेहतर और मजबूत बनाने का अवसर प्रदान करेगा।
साल 2025, वृषभ राशि के जातकों के जीवन में नए अनुभव लेकर आएगा। यह साल शादीशुदा और अविवाहित, दोनों ही जातकों के लिए रिश्तों को बेहतर और मजबूत बनाने का अवसर प्रदान करेगा।
सिंह राशि के अविवाहित जातकों के लिए मार्च 2025 के बाद अच्छा समय आएगा। आप प्रेम में विश्वास करने वाले व्यक्ति हैं। यही कारण है कि आप जिससे भी प्यार करते हैं बेशुमार करते हैं।
प्रेम और रोमांस के मामलों में मिथुन राशि के जातकों के लिए नया साल 2025 बढ़िया रहेगा। मिथुन राशि वाले जो अभी तक सिंगल हैं। उनके लिए यह साल रोमांटिक दृष्टिकोण से काफ़ी दिलचस्प हो सकता है। इस दौरान, किसी खास से मुलाकात होने की संभावना है। जो भविष्य में आपका साथी बन सकता है।