Logo

हमारे भोले बाबा को, मना लो जिसका दिल चाहे (Hamare Bhole Baba Ko Mana Lo Jiska Dil Chahe)

हमारे भोले बाबा को, मना लो जिसका दिल चाहे (Hamare Bhole Baba Ko Mana Lo Jiska Dil Chahe)

हमारे भोले बाबा को,

मना लो जिसका दिल चाहे,

है भोले प्रेम के भूखे,

लुटा लो जिसका दिल चाहे,

हमारे भोलें बाबा को,

मना लो जिसका दिल चाहे ॥


माथे पर चंद्रमा सोहे,

गले में सर्पों की माला,

लटों बह रही गंगा,

नहा लो जिसका दिल चाहे,

हमारे भोलें बाबा को,

मना लो जिसका दिल चाहे ॥


भोले के अंग भभूति है,

कमर में मृग छाला है,

हाथ में डम डम डमरू है,

बजा लो जिसका दिल चाहे,

हमारे भोलें बाबा को,

मना लो जिसका दिल चाहे ॥


भोले की नंदी की सवारी,

बगल में गौरा महतारी,

गोद में गणपति लाला,

खिला लो जिसका दिल चाहे,

हमारे भोलें बाबा को,

मना लो जिसका दिल चाहे ॥


हमारे भोले बाबा को,

मना लो जिसका दिल चाहे,

है भोले प्रेम के भूखे,

लुटा लो जिसका दिल चाहे,

हमारे भोलें बाबा को,

मना लो जिसका दिल चाहे ॥

........................................................................................................
वृषभ लव राशिफल 2025

साल 2025, वृषभ राशि के जातकों के जीवन में नए अनुभव लेकर आएगा। यह साल शादीशुदा और अविवाहित, दोनों ही जातकों के लिए रिश्तों को बेहतर और मजबूत बनाने का अवसर प्रदान करेगा।

कर्क लव राशिफल 2025

साल 2025, वृषभ राशि के जातकों के जीवन में नए अनुभव लेकर आएगा। यह साल शादीशुदा और अविवाहित, दोनों ही जातकों के लिए रिश्तों को बेहतर और मजबूत बनाने का अवसर प्रदान करेगा।

सिंह लव राशिफल 2025

सिंह राशि के अविवाहित जातकों के लिए मार्च 2025 के बाद अच्छा समय आएगा। आप प्रेम में विश्वास करने वाले व्यक्ति हैं। यही कारण है कि आप जिससे भी प्यार करते हैं बेशुमार करते हैं।

मिथुन लव राशिफल 2025

प्रेम और रोमांस के मामलों में मिथुन राशि के जातकों के लिए नया साल 2025 बढ़िया रहेगा। मिथुन राशि वाले जो अभी तक सिंगल हैं। उनके लिए यह साल रोमांटिक दृष्टिकोण से काफ़ी दिलचस्प हो सकता है। इस दौरान, किसी खास से मुलाकात होने की संभावना है। जो भविष्य में आपका साथी बन सकता है।

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang