हमारे हैं श्री गुरुदेव, हमें किस बात की चिंता (Hamare Hain Shri Gurudev Humen Kis Bat Ki Chinta)

हमारे हैं श्री गुरुदेव,

हमें किस बात की चिंता,

हमारे साथ हैं गुरुदेव,

हमें किस बात की चिंता ।


चरण में रख दिया जब माथ,

हमें किस बात की चिंता ॥

मेरे स्वामी को रहती है,

मेरी हर बात की चिंता ।

मेरे बाबा को रहती है,

मेरी हर बात की चिंता ॥


किया करते हो तुम दिन रात,

क्यूँ बिन बात की चिंता ।

रहे हर स्वांस में भगवन,

तेरे इक नाम की चिंता ॥


हुई इस दास पर कृपा,

बनाया दास प्रभु अपना ।

उन्ही के हाथों में जब हाथ,

हमे किस बात की चिंता ॥


हमारे हैं श्री गुरुदेव,

हमें किस बात की चिंता,

हमारे साथ हैं गुरुदेव,

हमें किस बात की चिंता ।


गुरुदेव तुम्हारी जय होवे ।

मेरे बाबा तुम्हारी जय होवे ॥

........................................................................................................
मैं हूँ दासी तेरी दातिए (Main Hoon Daasi Teri Datiye)

मैं हूँ दासी तेरी दातिए,
सुन ले विनती मेरी दातिए,

बंसी वाले तेरी बांसुरी कमाल कर गयी (Banshi Wale Teri Bansuri Kamal Kar Gayi)

बंसी वाले तेरी बांसुरी कमाल कर गयी,
कमाल कर गई जी कमाल कर गई,

हार गया हूँ बाबा, अब तो आके थाम रे (Haar Gya Hu Baba Ab To Aake Tham Re)

हार गया हूँ बाबा,
अब तो आके थाम रे,

मेरे राम इतनी किरपा करना, बीते जीवन तेरे चरणों में(Mere Ram Itni Kripa Karna Beete Jeevan Tere Charno Me)

मेरे राम इतनी किरपा करना,
बीते जीवन तेरे चरणों में ॥

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने