Logo

हे माँ मुझको ऐसा घर दे(He Maa Mujhko Aisa Ghar De)

हे माँ मुझको ऐसा घर दे(He Maa Mujhko Aisa Ghar De)

हे माँ मुझको ऐसा घर दे, जिसमे तुम्हारा मंदिर हो,

ज्योत जगे दिन रैन तुम्हारी, तुम मंदिर के अन्दर हो।

हे माँ, हे माँ, हे माँ, हे माँ,

जय जय माँ, जय जय माँ।


इक कमरा जिसमे तुम्हारा आसन माता सजा रहे,

हर पल हर छिन भक्तो का वहां आना जान लगा रहे।

छोटे बड़े का माँ उस घर में एक सामान ही आदर हो,

ज्योत जगे दिन रैन तुम्हारी, तुम मंदिर के अन्दर हो॥

॥ हे माँ मुझको ऐसा घर दे...॥


इस घर से कोई भी खाली कभी सवाली जाए ना,

चैन ना पाऊं तब तक दाती जब तक चैन वो पाए ना।

मुझको दो वरदान दया का, तुम तो दया का सागर हो,

ज्योत जगे दिन रैन तुम्हारी, तुम मंदिर के अन्दर हो॥


हे माँ मुझको ऐसा घर दे, जिसमे तुम्हारा मंदिर हो,

ज्योत जगे दिन रैन तुम्हारी, तुम मंदिर के अन्दर हो।

हे माँ, हे माँ, हे माँ, हे माँ,

जय जय माँ, जय जय माँ।

........................................................................................................
मां महागौरी की पूजा विधि और कथा

आषाढ़ गुप्त नवरात्रि का आठवां दिन, जो कि वर्ष 2025 में 2 जुलाई को पड़ रहा है, मां महागौरी की आराधना के लिए समर्पित है। मां महागौरी नवदुर्गा के आठवें स्वरूप मानी जाती हैं और उन्हें सौंदर्य, शांति, और करुणा की प्रतीक देवी कहा जाता है।

मां सिद्धिदात्री की पूजा विधि और कथा

आषाढ़ गुप्त नवरात्रि 2025 की नवमी तिथि, देवी सिद्धिदात्री की पूजा के लिए अत्यंत शुभ मानी जाती है। मां सिद्धिदात्री, मां दुर्गा का नवां स्वरूप हैं, जिन्हें सभी सिद्धियों की प्रदायिनी माना गया है। उनका नाम ही दर्शाता है कि वे सिद्धि (अलौकिक शक्तियों) को प्रदान करने वाली हैं।

1 से 7 जुलाई 2025 व्रत/त्योहार

अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से जुलाई साल का 7वां महीना होता है। अप्रैल का पहला हफ्ता विभिन्न त्योहारों और उत्सवों से भरा हुआ है। इस हफ्ते में कई महत्वपूर्ण त्योहार पड़ेंगे।

8 से 14 जुलाई 2025 व्रत/त्योहार

अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से जुलाई साल का सातवां महीना होता है। जुलाई का दूसरा हफ्ता विभिन्न त्योहारों और उत्सवों से भरा हुआ है। इस हफ्ते में कई महत्वपूर्ण त्योहार पड़ेंगे। जिनमें भौम प्रदोष व्रत, सावन का पहला सोमवार, गजानन संकष्टी चतुर्थी और अन्य शामिल हैं।

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang