Logo

Hey Bhole Baba Hey Bhandari (हे भोले बाबा हे भंडारी)

Hey Bhole Baba Hey Bhandari (हे भोले बाबा हे भंडारी)

हे भोले बाबा हे भंडारी,

नाम जपूँ तेरा,

ओ शम्भू मेरे नाम जपूँ तेरा,

डमरू वाला दीनदयाला,

डमरू वाला दीनदयाला,

ध्यान धरूँ तेरा,

ओ शम्भू मेरे ध्यान धरूँ तेरा,

हे भोलें बाबा हे भंडारी,

नाम जपूँ तेरा,

ओ शम्भू मेरे नाम जपूँ तेरा ॥


जीवन से तुम दुःख के कांटे,

शंकर अब मिटा दो,

मैं भी हंसना गाना चाहूँ,

सुख के फूल खिला दो,

हे महादेवा हाथ जोड़ के,

हे महादेवा हाथ जोड़ के,

वंदन करूँ तेरा,

ओ शम्भू मेरे वंदन करूँ तेरा,

हे भोलें बाबा हे भंडारी,

नाम जपूँ तेरा,

ओ शम्भू मेरे नाम जपूँ तेरा ॥


मारग से फिरूं भटका भटका,

राह सही दिखला दो,

रस्ता मुश्किल धुंधली मंजिल,

ज्ञान का दीप जला दो,

उमापति महाकाल महेश्वर,

उमापति महाकाल महेश्वर,

दास रहूं तेरा,

ओ शम्भू मेरे दास रहूं तेरा,

हे भोलें बाबा हे भंडारी,

नाम जपूँ तेरा,

ओ शम्भू मेरे नाम जपूँ तेरा ॥


जीवन का आधार तू ही है,

तू ही मेरा सहारा,

प्यारा लगता बाबा मुझको,

चौखट तेरा द्वारा,

गंगाधर मेरे शिव शंकर,

गंगाधर मेरे शिव शंकर,

बालक हूँ मैं तेरा,

ओ शम्भू मेरे बालक हूँ मैं तेरा,

हे भोलें बाबा हे भंडारी,

नाम जपूँ तेरा,

ओ शम्भू मेरे नाम जपूँ तेरा ॥


हे भोले बाबा हे भंडारी,

नाम जपूँ तेरा,

ओ शम्भू मेरे नाम जपूँ तेरा,

डमरू वाला दीनदयाला,

डमरू वाला दीनदयाला,

ध्यान धरूँ तेरा,

ओ शम्भू मेरे ध्यान धरूँ तेरा,

हे भोलें बाबा हे भंडारी,

नाम जपूँ तेरा,

ओ शम्भू मेरे नाम जपूँ तेरा ॥

........................................................................................................
मनसा देवी शक्तिपीठ, तिब्बत (Mansa Devi Shaktipeeth, Tibet)

चीन के कब्जे वाले तिब्बत में है मनसा देवी शक्तिपीठ, यह पहुंचने की प्रक्रिया कठिन, जानें कौन सी सावधानियां जरूरी

हिंगलाज देवी शक्तिपीठ, पाकिस्तान (Hinglaj Devi Shaktipeeth, Pakistan)

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में है देवी हिंगलाज का मंदिर, दर्शन से पहले लेनी होती हैं दो शपथ

शिवहारकराय शक्तिपीठ, पाकिस्तान (Shivharkarai Shaktipeeth, Pakistan)

शिवहारकराय में मिलेंगे शिव का क्रोधीश रागी अवतार, पाकिस्तान के इस मंदिर में गिरी थी माता की तीसरी आँख

महाशीर शक्तिपीठ, नेपाल (Mahasheer Shaktipeeth, Nepal)

तांत्रिकों का उपासक स्थल नेपाल की महाशीर शक्तिपीठ, भगवान शिव के कपाली अवतार की पूजा होती है

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang