Logo

हे भोले नाथ तेरी महिमा निराली (Hey Bholenath Teri Mahima Nirali)

हे भोले नाथ तेरी महिमा निराली (Hey Bholenath Teri Mahima Nirali)

हे भोले नाथ तेरी महिमा निराली,

जाने वो जिस ने तेरी लगन लगाली,

हे भोले नाथ तेरी महिमा निराली ।


तेरी शरण में जो भी आया,

उसको मिली तेरी करुना की छाया,

बिन मांगे वो सब कुछ पा ले,

जिसने तेरा ध्यान लगाया,

तेरा वचन कभी जाये न खाली,

तेरा वचन कभी जाये न खाली,

हे भोले नाथ तेरी महिमा निराली ।


संकट मोचन हे जग दाता,

तू है सभी का भाग्यविधाता,

ये श्रिष्टि परिवार है तेरा

जन जन से है तेरा नाता,

जग बगिया है तू है माली,

हे भोले नाथ तेरी महिमा निराली ।


शम्भू तेरे खेल निराले,

तेरा लिखा न कोई टाले,

भक्तजनो को अमृत बाँटे,

और खुद पीता विष के प्याले,

तेरी छवि मैंने मन में वसा ली,

तेरी छवि मैंने मन में वसा ली,

हे भोले नाथ तेरी महिमा निराली ।


हे भोले नाथ तेरी महिमा निराली,

जाने वो जिस ने तेरी लगन लगाली,

हे भोले नाथ तेरी महिमा निराली ।

........................................................................................................
यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang