हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन,
सुन लो मेरी पुकार ।
पवनसुत विनती बारम्बार ॥
हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन,
सुन लो मेरी पुकार ।
पवनसुत विनती बारम्बार ॥
अष्ट सिद्धि, नव निधि के दाता,
दुखिओं के तुम भाग्यविधाता ।
सियाराम के काज सवारे,
मेरा करो उद्धार ॥
पवनसुत विनती बारम्बार ।
हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन,
सुन लो मेरी पुकार ।
पवनसुत विनती बारम्बार ॥
अपरम्पार है शक्ति तुम्हारी,
तुम पर रीझे अवधबिहारी ।
भक्तिभाव से ध्याऊं तोहे,
कर दुखों से पार ॥
पवनसुत विनती बारम्बार ।
हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन,
सुन लो मेरी पुकार ।
पवनसुत विनती बारम्बार ॥
जपूँ निरंतर नाम तिहरा,
अब नहीं छोडूं तेरा द्वारा ।
रामभक्त मोहे शरण मे लीजे,
भाव सागर से तार ॥
पवनसुत विनती बारम्बार ।
हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन,
सुन लो मेरी पुकार ।
पवनसुत विनती बारम्बार ॥
हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन,
सुन लो मेरी पुकार ।
पवनसुत विनती बारम्बार ॥
हिंदू पंचांग के अनुसार आज जून 29, 2025, रविवार के साथ आषाढ़ शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है। अंक ज्योतिष एक ऐसी विद्या है जिसमें अंकों के जरिए व्यक्ति के स्वभाव, भाग्य और भविष्य की दिशा का आकलन किया जाता है। अंक ज्योतिष के अनुसार आपके जीवन में कुछ खास संकेत लेकर आ सकता है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपकी जन्मतिथि के अनुसार आज का दिन कैसा रहेगा, तो इस लेख को जरूर पढ़ें।
हिंदू पंचांग के अनुसार आज जून 30, 2025, सोमवार के साथ आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है। अंक ज्योतिष एक ऐसी विद्या है जिसमें अंकों के जरिए व्यक्ति के स्वभाव, भाग्य और भविष्य की दिशा का आकलन किया जाता है।
हिंदू पंचांग के अनुसार, आज 27 जून को आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के साथ शुक्रवार का दिन है। इसके साथ ही आज पुनर्वसु नक्षत्र के साथ व्याघात और हर्षण का निर्माण हो रहा है।
हिंदू पंचांग के अनुसार, आज 28 जून को आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के साथ शनिवार का दिन है। इसके साथ ही आज आर्द्रा नक्षत्र के साथ हर्षण और वज्र योग का निर्माण हो रहा है।