Logo

हे महाबली हनुमान, प्रभु तेरी महिमा निराली है (Hey Mahabali Hanuman Prabhu Teri Mahima Nirali Hai)

हे महाबली हनुमान, प्रभु तेरी महिमा निराली है (Hey Mahabali Hanuman Prabhu Teri Mahima Nirali Hai)

हे महाबली हनुमान,

प्रभु तेरी महिमा निराली है,

अब मेरा करो कल्याण,

अब मेरा करो कल्याण,

प्रभु तेरी महिमा निराली है,

हे महा बली हनुमान,

प्रभु तेरी महिमा निराली है ॥


रघुवर की धुन में,

प्रभु के भजन में,

तूने तो दुनिया भुलाई,

परछाई बन के,

मन और वचन से,

रघुवर के तुम ही सहाई,

सदा मुख पर राम गुणगान,

प्रभु तेरी महिमा निराली है,

अब मेरा करो कल्याण,

अब मेरा करो कल्याण,

प्रभु तेरी महिमा निराली है,

हे महा बली हनुमान,

प्रभु तेरी महिमा निराली है ॥


जिसने पुकारा,

उसको ही तारा,

भाग्य सभी के जगाते,

अंजनी के लाला,

बजरंगी बाला,

भक्तो के दुखड़े मिटाते,

तूने सुख के दिए वरदान,

प्रभु तेरी महिमा निराली है,

अब मेरा करो कल्याण,

अब मेरा करो कल्याण,

प्रभु तेरी महिमा निराली है,

हे महा बली हनुमान,

प्रभु तेरी महिमा निराली है ॥


तुझसा ना ज्ञानी,

तुझसा ना दानी,

तू है सभी का सहारा,

जीवन है नैया,

तू है खिवैया,

सब को भवर से उबारा,

तेरी करुणा तले ये जहान,

प्रभु तेरी महिमा निराली है,

अब मेरा करो कल्याण,

अब मेरा करो कल्याण,

प्रभु तेरी महिमा निराली है,

हे महा बली हनुमान,

प्रभु तेरी महिमा निराली है ॥


लाल लंगोटा,

हाथ में सोटा,

शोभा अजब है तिहारी,

नर हो या नारी,

तेरे पुजारी,

तुझपे सभी बलिहारी,

तू महावीर बलवान,

प्रभु तेरी महिमा निराली है,

अब मेरा करो कल्याण,

अब मेरा करो कल्याण,

प्रभु तेरी महिमा निराली है,

हे महा बली हनुमान,

प्रभु तेरी महिमा निराली है ॥


हे महाबली हनुमान,

प्रभु तेरी महिमा निराली है,

अब मेरा करो कल्याण,

अब मेरा करो कल्याण,

प्रभु तेरी महिमा निराली है,

हे महा बली हनुमान,

प्रभु तेरी महिमा निराली है ॥

........................................................................................................
यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang