हे शेरावाली नजर एक कर दो,
हे मेहरवाली माँ मेहर एक कर दो,
अपने ही रंग में मेरा चोला रंग दो,
हे शेरावाली नजर मुझपे कर दो,
हे मेहरवाली माँ मेहर एक कर दो ॥
तेरे सिवा ना मुझे कुछ भी भाए,
देखूं जिधर भी नज़र तू ही आए,
मुझको दीवाना कर इस कदर दो,
हे शेरावाली नजर मुझपे कर दो,
हे मेहरवाली माँ मेहर एक कर दो ॥
रूठे भले माँ ये सारा जमाना,
हे जग की मालिक ना तुम रूठ जाना,
सिर पे तू मेरे माँ हाथ धर दो,
हे शेरावाली नजर मुझपे कर दो,
हे मेहरवाली माँ मेहर एक कर दो ॥
दे दो मुझे भीख में अपनी भक्ति,
चढ़ के ना उतरे माँ दो ऐसी मस्ती,
फैलाए कबसे खड़ा झोली भर दो,
हे शेरावाली नजर मुझपे कर दो,
हे मेहरवाली माँ मेहर एक कर दो ॥
सोए जगा दो हे माँ भाग्य मेरे,
गाता रहूं बस भजन मैया तेरे,
‘राजू’ को मैया बस इतना वर दो,
हे शेरावाली नजर मुझपे कर दो,
हे मेहरवाली माँ मेहर एक कर दो ॥
हे शेरावाली नजर एक कर दो,
हे मेहरवाली माँ मेहर एक कर दो,
अपने ही रंग में मेरा चोला रंग दो,
हे शेरावाली नजर मुझपे कर दो,
हे मेहरवाली माँ मेहर एक कर दो ॥
नवरात्रि के नौ दिनों में हर दिन के लिए है एक विशेष रंग, जानिए कौन से दिन कौन सा कपड़ा पहनें
दुर्गा पूजा यानी नवरात्र की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में लोगों के सिर पर नवरात्र के पावन पर्व का भक्तिमय रंग और पर्व की उमंग दोनों ही परवान चढ़ने लगे हैं। चारों तरह की नवरात्रि में सचमुच शारदीय नवरात्र ही सबसे भव्य और खास नवरात्र होती है।
माता पार्वती का एक रूप और दस महाविद्याओं में से एक मां धूमावती हैं। माता के इस अवतार को लेकर कई कथाएं हैं जो बड़ी विचित्र हैं।
भगवान शिव का एक नाम मतंग भी है। शिव की शक्ति से उत्पन्न दस महाविद्याओं में से एक देवी मातंगी का नाम शिव के मतंग नाम से ही पड़ा है।