हिम्मत ना हारिए,
प्रभु ना बिसारिए ।
हँसते मुस्कुराते हुये,
जिंदगी गुजारिए ॥
काम ऐसे कीजिये कि,
जिनसे हो सब का भला ।
बातें ऐसे कीजिये,
जिमनें हो अमृत भरा ।
मीठी बोली बोल सबको,
प्रेम से पुकारिए ।
कड़वे बोल बोलके ना,
जिंदगी बिगाड़िए ॥
अच्छे कर्म करते हुये,
दुःख भी अगर पा रहे ।
पिछले पाप कर्मों का,
भुगतान वो भुगता रहे ।
सद्गुरु की भक्ति करके,
पाप को मिटाइए ।
गल्तियों से बचते हुये,
साधना बढ़ाइए ॥
हिम्मत ना हारिए,
प्रभु ना बिसारिए ।
हँसते मुस्कुराते हुये,
जिंदगी गुजारिए ॥
हृदय की किताब पर,
ये बात लिख लीजिए ।
बनके सच्चे भक्त सच्चे,
दिल से अमल कीजिये ।
करके अमल बनके कमल,
तरिए और तारिए ।
जग में जगमगाती हुई,
जिंदगी गुजारिए ॥
हिम्मत ना हारिए,
प्रभु ना बिसारिए ।
हँसते मुस्कुराते हुये,
जिंदगी गुजारिए ॥
मुश्किलों मुसीबतों का,
करना है जो खात्मा ।
हर समय कहना तेरा,
शुक्र है परमात्मा ।
फरियादें करके अपना,
हाल ना बिगाड़िए ।
जैसे प्रभु राखें वैसे,
जिंदगी गुजारिए ॥
हिम्मत ना हारिए,
प्रभु ना बिसारिए ।
हँसते मुस्कुराते हुये,
जिंदगी गुजारिए ॥
आज का दिन यानि 17 जून 2025 का अंक ज्योतिष (Numerology) आपके लिए क्या संकेत लेकर आया है, यह जानकर आप अपने दिन को और बेहतर बना सकते हैं।
अंक ज्योतिष (Numerology) के अनुसार हर तारीख का एक विशेष प्रभाव होता है। 18 जून 2025 का योग 9 बनता है (1+8+6+2+0+2+5 = 24 → 2+4 = 6)।
आज का दिन यानी 19 जून 2025, अंक ज्योतिष के अनुसार कई लोगों के लिए शुभ साबित हो सकता है। आपको बता दें कि मूलांक उस अंक को कहते हैं जो आपकी जन्म तारीख (केवल तारीख) को जोड़कर प्राप्त होता है।
20 जून 2025 का दिन अंक ज्योतिष के हिसाब से खास महत्व रखता है। अगर आप अपनी जन्म तारीख के आधार पर अंकशास्त्र में विश्वास करते हैं, तो यह जानना जरूरी है कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा।