हम हाथ उठा कर कहते है,
हम हो गए शंकर बाबा के,
हम शीश झुका कर कहते है,
हम हो गए शंकर बाबा के ॥
हम हो गए शंकर बाबा के
हम हो गए भोलें बाबा के
हम हाथ उठा कर कहते है,
हम हो गए शंकर बाबा के,
कोई तुमसा ना भोलाभाला है
सारे जग का तू रख वाला है
हम हाथ उठा कर कहते है,
हम हो गए शंकर बाबा के,
जयकरा लगा कर कहते है
हम हो गए शंकर बाबा के
हम कल थे शंकर बाबा के,
हम आज भी शंकर बाबा के,
हम हाथ उठा कर कहते है
सदा रहेगे शंकर बाबा के,
सारी मोहमाया को छोड़ दिया,
बस तुमसे नाता जोड़ लिया,
सर ऊँचा करके कहते है,
हम हो गए शंकर बाबा के,
हम हाथ उठा कर कहतें है ॥
हम हाथ उठा कर कहते है,
हम हो गए शंकर बाबा के,
हम शीश झुका कर कहते है,
हम हो गए शंकर बाबा के ॥
अगर श्याम सुन्दर का सहारा ना होता,
तो दुनियाँ में कोई हमारा ना होता ।
ऐसा दरबार कहाँ,
ऐसा दातार कहाँ,
सेवा में गुजरे,
वक्त हनुमान का,
या देवी सर्वभूतेषु,
दया-रूपेण संस्थिता ।