जग में सुन्दर है दो नाम(Jag Main Sundar Hain Do Naam)

जग में सुन्दर हैं दो नाम,

चाहे कृष्ण कहो या राम ।

बोलो राम राम राम,

बोलो श्याम श्याम श्याम ॥


माखन ब्रज में एक चुरावे,

एक बेर भिलनी के खावे ।

प्रेम भाव से भरे अनोखे,

दोनों के हैं काम ॥

बोलो राम राम राम,

बोलो श्याम श्याम श्याम ॥


जग में सुन्दर हैं दो नाम,

चाहे कृष्ण कहो या राम ।

बोलो राम राम राम,

बोलो श्याम श्याम श्याम ॥


एक ह्रदय में प्रेम बढ़ावे,

एक ताप संताप मिटावे ।

दोनों सुख के सागर हैं,

और दोनों पूरण काम ॥

बोलो राम राम राम,

बोलो श्याम श्याम श्याम ॥


जग में सुन्दर हैं दो नाम,

चाहे कृष्ण कहो या राम ।

बोलो राम राम राम,

बोलो श्याम श्याम श्याम ॥


एक कंस पापी को मारे,

एक दुष्ट रावण संहारे ।

दोनों दीन के दुःख हरत हैं,

दोनों बल के धाम ॥

बोलो राम राम राम,

बोलो श्याम श्याम श्याम ॥


जग में सुन्दर हैं दो नाम,

चाहे कृष्ण कहो या राम ।

बोलो राम राम राम,

बोलो श्याम श्याम श्याम ॥


एक राधिका के संग राजे,

एक जानकी संग बिराजे ।

चाहे सीता-राम कहो,

या बोलो राधे-श्याम ॥

बोलो राम राम राम,

बोलो श्याम श्याम श्याम ॥


जग में सुन्दर हैं दो नाम,

चाहे कृष्ण कहो या राम ।

बोलो राम राम राम,

बोलो श्याम श्याम श्याम ॥

........................................................................................................
ए पहुना एही मिथिले में रहुना (Ae Pahuna Mithile Me Rahuna)

ए पहुना एही मिथिले में रहु ना,
जउने सुख बा ससुरारी में,

हे महाशक्ति हे माँ अम्बे, तेरा मंदिर बड़ा ही प्यारा है (Hey Mahashakti Hey Maa Ambey Tera Mandir Bada Hi Pyara Hai)

हे महाशक्ति हे माँ अम्बे,
तेरा मंदिर बड़ा ही प्यारा है ॥

रक्षाबंधन का पौराणिक रहस्य: जब पत्नी ने अपने पति को बांधा था रक्षा सूत्र

इन कथाओं में जानें रक्षाबंधन का पौराणिक रहस्य, जब पत्नी ने अपने पति को बांधा था रक्षा सूत्र

डमरू वाले आजा, तेरी याद सताए (Damru Wale Aaja Teri Yaad Sataye)

डमरू वाले आजा,
तेरी याद सताए,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने