Logo

जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल (Jai Ho Jai Ho Teri Maa Yashoda Ke Lal)

जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल (Jai Ho Jai Ho Teri Maa Yashoda Ke Lal)

जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल,

ले के अवतार आना गज़ब हो गया,

त्रेता युग में थे तुम आये द्वापर में भी,

त्रेता युग में थे तुम आये द्वापर में भी,

तेरा कलयुग में आना गज़ब हो गया,

जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल ॥


जब लगे पाप धरती पे बढ़ने तभी,

आके दुष्टो को तुमने संहारा तभी,

राम बनकर के मारे रावण को कभी,

प्राण कंस के हरना गज़ब हो गया,

जय हो जय हो तेरी मां यशोदा के लाल,

ले के अवतार आना गज़ब हो गया,

जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल ॥


जब लगे तुम सखाओ के संग खेलने,

आ गए देव सारे ये पल देखने,

गेंद जाकर गिरी कालियादेह में,

नाग नथकर के आना गज़ब हो गया,

जय हो जय हो तेरी मां यशोदा के लाल,

ले के अवतार आना गज़ब हो गया,

जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल ॥


आज तेरा मनाए हम जन्मोदिवस,

सबकी आँखों में तुम ही बसे हो प्रभु,

आके दीदार दे दो घडी के लिए,

तेरा पल भर को आना गज़ब हो गया,

जय हो जय हो तेरी मां यशोदा के लाल,

ले के अवतार आना गज़ब हो गया,

जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल ॥


जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल,

ले के अवतार आना गज़ब हो गया,

त्रेता युग में थे तुम आये द्वापर में भी,

त्रेता युग में थे तुम आये द्वापर में भी,

तेरा कलयुग में आना गज़ब हो गया,

जय हो जय हो तेरी माँ यशोदा के लाल ॥

........................................................................................................
यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang