Logo

जय जय देवा जय गणपति देवा (Jai Jai Deva Jai Ganpati Deva)

जय जय देवा जय गणपति देवा (Jai Jai Deva Jai Ganpati Deva)

जय जय देवा जय गणपति देवा,

माता है गौरी पिता महादेवा,

मूषक आपकी सवारी है देवा,

माता है गौरी, पिता महादेवा,

जय जय देवा ॥


एक दन्त दयावन्त चार भुजाधारी,

लड्डुअन का भोग लगे मूसे की सवारी,

भोग लगता मोदक और मेवा,

माता है गौरी पिता महादेवा,

जय जय देवा ॥


सबसे पहले होता है आपका पूजन,

गणपति बप्पा पुकारे सारे भक्तजन,

ऋषि मुनि संत भक्त करे सेवा,

माता है गौरी पिता महादेवा,

जय जय देवा ॥


........................................................................................................
तुला हेल्थ राशिफल 2025

2025 मे, तुला राशि के जातकों को अपने खान-पान और अपने आस-पास की सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा। उन्हें अपने बिजी लाइफ़स्टाइल से समय निकालकर शारीरिक गतिविधियों में भी भाग लेना होगा।

वृश्चिक हेल्थ राशिफल 2025

साल 2025, स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से वृश्चिक राशि वालों के लिए मिला-जुला रह सकता है। अतः इस वर्ष स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना जरूरी है। खासकर, जिन जातकों को पेट, सिर दर्द, कमर दर्द व सीने आदि से संबंधित समस्याएं हैं।

धनु हेल्थ राशिफल 2025

वर्ष 2025, सेहत के मामले में धनु राशि वालों के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। साल की शुरुआत में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उभर सकती हैं। खासकर, जिन लोगों को हृदय या फेफड़ों से जुड़ी पुरानी परेशानियां हैं।

मकर हेल्थ राशिफल 2025

साल 2025, मकर राशि वालों के लिए स्वास्थ्य के मामले में सामान्य से बेहतर रहने वाला है। हालांकि, बीच-बीच में कुछ समस्याएं आ सकती हैं। लेकिन, अगर आप अनुशासित जीवनशैली अपनाते हैं और समय पर उचित सावधानियां बरतते हैं।

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang