Log on toBhakt Vatsal
Devotee→Pandit ji→वेब स्टोरी
आज का पंचांग
Book PoojaSpecial
जय जय गणराज मनाऊँ (Jai Jai Ganraj Manaun )
- होम/
- भजन/
- जय जय गणराज मनाऊँ (Jai Jai Ganraj Manaun )
जय जय गणराज मनाऊँ,
चरणों में शीश नवाऊं,
जब तक सांसे हैं तन में,
तेरा ही ध्यान लगाऊं,
गजानन्द जी हमारे घर आओ,
बुलाते है चले आओ ॥
बड़े भाग हमारे बाबा,
जो शुभ दिन ये आया है,
बैठे है तुम्हारे दर पर,
प्रभु तेरी ही माया है,
हमने प्रभु आस लगाई,
चंदन चौकी बिछवाई,
रूखे सूखे फल मेवा,
निज मन की ज्योत जलाई,
गजानन्द जी हमारे घर आओ,
बुलाते है चले आओ ॥
देवो के महाराजा,
तुम जल्दी से आ जाना,
रिद्धि सिद्धि संग बाबा,
शिव गौरा को ले आना,
ब्रह्मा विष्णु को लाना,
संग रामसिया को लाना,
राधे कृष्णा गोकुल से,
हनुमान को भी बुलवाना,
गजानन्द जी हमारे घर आओ,
बुलाते है चले आओ ॥
शुभ अवसर आंगन में,
सब विघ्न हरो हे देवा,
आकर मंगल कर दो,
हम करते तेरी सेवा,
जो भी आशा है मन में,
आकर पूरी अब कर दो,
खोया है ‘मुकेश’ भजन में,
उसकी पीड़ा सब हर दो,
गजानन्द जी हमारे घर आओ,
बुलाते है चले आओ ॥
जय जय गणराज मनाऊँ,
चरणों में शीश नवाऊं,
जब तक सांसे हैं तन में,
तेरा ही ध्यान लगाऊं,
गजानन्द जी हमारे घर आओ,
बुलाते है चले आओ ॥
........................................................................................................- आरती अहोई माता जी की (Aarti Ahoi Mata Ji Ki)
- श्री गंगा मैया की आरती
- भागीरथ-नंदिनी जी की आरती (Bhagirath-Nandini Ji Ki Aarti)
- अगला कुंभ कहां और कब लगेगा?
- श्री गायत्री मैया की आरती (Shri Gayatri Maiya Ki Aarti)
- अवंती शक्तिपीठ, उज्जैन, मध्य प्रदेश ( Avanti Shaktipeeth, Ujjain, Madhya Pradesh)
- बांके बिहारी लाल, तेरी जय होवे (Banke Bihari Laal, Teri Jai Hove)
- बेगा सा पधारो जी, सभा में म्हारे आओ गणराज (Bega Sa Padharo Ji Sabha Mein Mhare Aao Ganraj)
- काशी वाले, देवघर वाले, जय शम्भू (Bhajan: Kashi Wale Devghar Wale Jai Shambu)
- भर दों झोली मेरी गणराजा (Bhar Do Jholi Meri Ganraja)
- भस्मी लगाएं बाबा, उज्जैन के वो राजा (Bhasmi Lagaye Baba Ujjain Ke Vo Raja)
- बोलो जय जयकारे (Bolo Jay Jaikare)
- गौंरी सुत गणराज गजानन, विघ्न हरण मंगल कारी (Gauri Sut Ganraj Gajanan Vighna Haran Mangal Kari)
- गोरी सुत गणराज पधारो (Gauri Sut Ganraj Padharo)
- गोविन्द जय-जय, गोपाल जय-जय(Govind Jai Jai, Gopal Jai Jai)
- हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की (Haathi Ghoda Pal Ki Jai Kanhaiya Lal Ki)
- हे गणनायक जय सुखदायक (Hey Gananayak Jai Sukhdayak)
- हे गणपति हे गणराज, आपका अभिनन्दन (Hey Ganpati Hey Ganraj Aapka Abhinandan)
- हुई गलियों में जय जयकार (Hui Galiyon Mein Jai Jaikaar)
- मां अम्बे गौरी जी की आरती (Maa Ambe Gauri Ji Ki Aarti)