जय महांकाल जय महांकाल (Jai Mahakal Jai Mahakal)

जय महाकाल जय महाकाल,

जय महांकाल जय महांकाल,

जो पाप ताप का हरता है,

जो युग परिवर्तन करता है,

माँ आदिशक्ति को साथ लिए,

जो बदल रहा है सृष्टि चाल,

जय महांकाल जय महांकाल,

जय महांकाल जय महांकाल ॥


जिसने सोतो को जगा दिया,

जागों को जिसने चला दिया,

चलतो को जिसने दौड़ाया,

निष्ठा को दी प्रेरक उछाल,

जय महांकाल जय महांकाल,

जय महांकाल जय महांकाल ॥


छल द्वेष दंभ को दूर करो,

सद्कर्मों का उत्थान करो,

सब भेद विषमता नष्ट करो,

है दुष्ट विनाशक महाज्वाल,

जय महांकाल जय महांकाल,

जय महांकाल जय महांकाल ॥


आओ देवत्व जगाने को,

धरती को स्वर्ग बनाने को,

अपनत्व सभी में विकसा दो,

है सज्जन के मानस मराल,

जय महांकाल जय महांकाल,

जय महांकाल जय महांकाल ॥


सद्भाव और सद्ज्ञान भरो,

सत्कर्मों का उत्थान करो,

प्रज्ञा प्रकाश जग में भरदो,

उज्जवल भविष्य की के मशाल,

जय महांकाल जय महांकाल,

जय महांकाल जय महांकाल ॥


तुम हो अनादि तुम ही अन्नत,

तुमसे प्रेरित यह दीगंदिगंत,

परिवर्तन के आधार तुम्ही,

तुमसे प्रेरित यह जग विशाल,

जय महांकाल जय महांकाल,

जय महांकाल जय महांकाल ॥


जय महाकाल जय महांकाल,

जय महांकाल जय महांकाल,

जो पाप ताप का हरता है,

जो युग परिवर्तन करता है,

माँ आदिशक्ति को साथ लिए,

जो बदल रहा है सृष्टि चाल,

जय महांकाल जय महांकाल,

जय महांकाल जय महांकाल ॥

........................................................................................................
कावड़ियां ले चल गंग की धार (Kawadiya Le Chal Gang Ki Dhar)

कावड़िया ले चल गंग की धार ॥

मेरे राम मेरे घर आएंगे, आएंगे प्रभु आएंगे(Mere Ram Mere Ghar Ayenge Ayenge Prabhu Ayenge)

मेरे राम मेरे घर आएंगे,
आएंगे प्रभु आएंगे

चित्रकूट के घाट-घाट पर, शबरी देखे बाट (Chitrakoot Ke Ghat Ghat Par Shabri Dekhe Baat)

चित्रकूट के घाट घाट पर,
शबरी देखे बाट,

आये जी आये नवराते (Aaye Ji Aaye Navrate)

आये जी आये नवराते आये,
भक्तों को मैया दर्शन दिखाएं,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने