जय माता दी बोल भगता, चिट्ठी माँ की आएगी (Jai Mata Di Bol Bhagta Chitthi Maa Ki Aayegi)

जय माता दी बोल भगता,

चिट्ठी माँ की आएगी,

जाग जगराते में,

माँ तेरे भाग्य जगाएगी,

दिल से जो पुकारेगा,

देर ना लगाएगी,

जाग जगराते में,

माँ तेरे भाग्य जगाएगी,

जय माता दीं बोल भगता ॥


इस ज्योत में वास माँ वैष्णो का,

देखे वो जो दास माँ वैष्णो का,

तू ज्योत से ज्योत मन की मिला ले,

फिर देख परकाश माँ वैष्णो का,

झोली मुरादों से भर जाएगी,

जय माता दीं बोल भगता,

चिट्ठी माँ की आएगी,

जाग जगराते में,

माँ तेरे भाग्य जगाएगी,

जय माता दीं बोल भगता ॥


हर साँस रंग ले तू मैया के रंग में,

गा माँ की भेंटे तू भक्तो के संग में,

तुझपे भी रहमत माँ बरसाएगी,

जय माता दीं बोल भगता,

चिट्ठी माँ की आएगी,

जाग जगराते में,

माँ तेरे भाग्य जगाएगी,

जय माता दीं बोल भगता ॥


एक रात दाती के अर्पण तू कर दे,

सर को झुका के समर्पण तू कर दे,

किस्मत सवेरे संवर जाएगी,

जय माता दीं बोल भगता,

चिट्ठी माँ की आएगी,

जाग जगराते में,

माँ तेरे भाग्य जगाएगी,

जय माता दीं बोल भगता ॥


‘संदीप’ एक दिप ऐसा जला ले,

जिसमे हो विश्वास वाले उजाले,

तुझ पे भी माँ की नजर जाएगी,

जय माता दीं बोल भगता,

चिट्ठी माँ की आएगी,

जाग जगराते में,

माँ तेरे भाग्य जगाएगी,

जय माता दीं बोल भगता ॥


जय माता दी बोल भगता,

चिट्ठी माँ की आएगी,

जाग जगराते में,

माँ तेरे भाग्य जगाएगी,

दिल से जो पुकारेगा,

देर ना लगाएगी,

जाग जगराते में,

माँ तेरे भाग्य जगाएगी,

जय माता दीं बोल भगता ॥

........................................................................................................
जगदीश जी की आरती (Shri Jagdish Ji Ki Aarti)

ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी ! जय जगदीश हरे।
भक्त जनों के संकट, क्षण में दूर करे॥

भगवान तुम्हारे चरणों में, मैं तुम्हे रिझाने आया हूँ (Bhagwan Tumhare Charno Mein Main Tumhe Rijhane Aaya Hun)

भगवान तुम्हारे चरणों में,
> मैं तुम्हे रिझाने आया हूँ,

जहाँ ले चलोगे, वही मैं चलूँगा (Jaha Le Chaloge Vahi Me Chalunga)

जहाँ ले चलोगे, वही मैं चलूँगा,
जहाँ नाथ रख लोगे, वही मैं रहूँगा ।

राम राम जपो, चले आएंगे हनुमान जी (Ram Ram Bhajo Chale Aayenge Hanuman Ji)

दो अक्षर वाला नाम,
आये बड़ा काम जी,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने