जय माता दी बोल भगता,
चिट्ठी माँ की आएगी,
जाग जगराते में,
माँ तेरे भाग्य जगाएगी,
दिल से जो पुकारेगा,
देर ना लगाएगी,
जाग जगराते में,
माँ तेरे भाग्य जगाएगी,
जय माता दीं बोल भगता ॥
इस ज्योत में वास माँ वैष्णो का,
देखे वो जो दास माँ वैष्णो का,
तू ज्योत से ज्योत मन की मिला ले,
फिर देख परकाश माँ वैष्णो का,
झोली मुरादों से भर जाएगी,
जय माता दीं बोल भगता,
चिट्ठी माँ की आएगी,
जाग जगराते में,
माँ तेरे भाग्य जगाएगी,
जय माता दीं बोल भगता ॥
हर साँस रंग ले तू मैया के रंग में,
गा माँ की भेंटे तू भक्तो के संग में,
तुझपे भी रहमत माँ बरसाएगी,
जय माता दीं बोल भगता,
चिट्ठी माँ की आएगी,
जाग जगराते में,
माँ तेरे भाग्य जगाएगी,
जय माता दीं बोल भगता ॥
एक रात दाती के अर्पण तू कर दे,
सर को झुका के समर्पण तू कर दे,
किस्मत सवेरे संवर जाएगी,
जय माता दीं बोल भगता,
चिट्ठी माँ की आएगी,
जाग जगराते में,
माँ तेरे भाग्य जगाएगी,
जय माता दीं बोल भगता ॥
‘संदीप’ एक दिप ऐसा जला ले,
जिसमे हो विश्वास वाले उजाले,
तुझ पे भी माँ की नजर जाएगी,
जय माता दीं बोल भगता,
चिट्ठी माँ की आएगी,
जाग जगराते में,
माँ तेरे भाग्य जगाएगी,
जय माता दीं बोल भगता ॥
जय माता दी बोल भगता,
चिट्ठी माँ की आएगी,
जाग जगराते में,
माँ तेरे भाग्य जगाएगी,
दिल से जो पुकारेगा,
देर ना लगाएगी,
जाग जगराते में,
माँ तेरे भाग्य जगाएगी,
जय माता दीं बोल भगता ॥
अगर आप चाहते हैं कि आपके जीवन से हर संकट टल जाए और भोलेनाथ की कृपा बनी रहे, तो रुद्राभिषेक से बढ़िया उपाय कोई नहीं।
मां दुर्गा को प्रसन्न करने का एक शक्तिशाली माध्यम है चण्डी पाठ और चण्डी हवन। यह न केवल आपके शत्रु को परास्त करता है बल्कि जीवन की सभी बाधाएं, रोग-दुःख और ग्रहदोष से भी मुक्ति दिलाता है।
हिंदू शास्त्रों में मां लक्ष्मी को वैभव, धन, सुख और ऐश्वर्य की देवी माना गया है। ऐसी मान्यता है कि जिन पर मां लक्ष्मी की कृपा होती है, उनके जीवन में कभी दरिद्रता या संकट नहीं आता।
महामृत्युंजय मंत्र को अत्यंत प्रभावशाली और सिद्धिदायक माना गया है। यह मंत्र भगवान शिव को समर्पित है और इसका जाप जीवन के भय, रोग, शोक और अकाल मृत्यु से रक्षा करता है। परंतु बिना विधि और नियम के मंत्र जाप करना लाभ के बजाय हानि का कारण बन सकता है।