जन्मे है राम रघुरैया, अवधपुर में (Janme Hai Ram Raghuraiya Awadhpur Mein )

जन्मे है राम रघुरैया,

अवधपुर में बाजे बधैया,

बाजे बधैया बाजे बधैया,

जन्में है राम रघुरैया,

अवधपुर में बाजे बधैया ॥


राजा दशरथ गैया लुटावे,

राजा दशरथ गैया लुटावे,

कंगना लुटावे तीनो मैया,

अवधपुर में बाजे बधैया,

जन्में है राम रघुरैया,

अवधपुर में बाजे बधैया ॥


राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न,

राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न,

गोदी में खेले चारो भैया,

अवधपुर में बाजे बधैया,

जन्में है राम रघुरैया,

अवधपुर में बाजे बधैया ॥


सारी अयोध्या में धूम मची है,

सारी अयोध्या में धूम मची है,

भारी है भीड़ अंगनैया,

अवधपुर में बाजे बधैया,

जन्में है राम रघुरैया,

अवधपुर में बाजे बधैया ॥


‘माधव’ कहे शिव डमरू बजावे,

‘माधव’ कहे शिव डमरू बजावे,

आशीष देवे गौरी मैया,

अवधपुर में बाजे बधैया,

जन्में है राम रघुरैया,

अवधपुर में बाजे बधैया ॥


जन्मे है राम रघुरैया,

अवधपुर में बाजे बधैया,

बाजे बधैया बाजे बधैया,

जन्में है राम रघुरैया,

अवधपुर में बाजे बधैया ॥


........................................................................................................
मैली चादर ओढ़ के कैसे - भजन (Maili Chadar Odh Ke Kaise)

मैली चादर ओढ़ के कैसे,
द्वार तुम्हारे आऊँ,

लेके पूजा की थाली

लेके पूजा की थाली, ज्योत मन की जगा ली
तेरी आरती उतारूँ, भोली माँ
तू जो दे-दे सहारा, सुख जीवन का सारा
तेरे चरणों पे वारूँ, भोली माँ

गुप्त नवरात्रि पर राशि के अनुसार उपाय

सनातन धर्म में साल में आने वाली चारों नवरात्रि का बहुत खास महत्व है। हर साल चार बार नवरात्रि आती है, जिनमें से माघ गुप्त नवरात्रि भी शामिल हैं।

कलयुग का देव निराला मेरा श्याम है खाटू वाला - भजन (Kalyug Ka Dev Nirala Mera Shyam Hai Khatu Wala)

कलयुग का देव निराला,
मेरा श्याम है खाटू वाला,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने