Log on toBhakt Vatsal
Devotee→Pandit ji→वेब स्टोरी
आज का पंचांग
Book PoojaSpecial
जपे जा तू बन्दे, सुबह और शाम (Jape Ja Tu Bande Subah Aur Sham)
- होम/
- भजन/
- जपे जा तू बन्दे, सुबह और शाम (Jape Ja Tu Bande Subah Aur Sham)
जपे जा तू बन्दे,
सुबह और शाम,
श्री राम जय राम,
जय जय राम,
श्री राम जय राम,
जय जय राम ॥
कलयुग में केवल,
यही नाम साँचा,
मिला है किनारा,
जिसने है जाँचा,
पाया है उसने,
पाया है उसने,
वैकुण्ठ धाम,
श्री राम जय राम,
जय जय राम,
श्री राम जय राम,
जय जय राम ॥
दो अक्षर में,
सब सुख समाया,
जिसने उचारा,
परम सुख पाया,
हुए है सफल उनके,
हुए है सफल उनके,
हर बिगड़े काम,
श्री राम जय राम,
जय जय राम,
श्री राम जय राम,
जय जय राम ॥
करुणा सागर,
है मेरे रघुवर,
इनकी कृपा तो,
होती है सब पर,
करते भला सबका,
करते भला सबका,
मेरे प्रभु राम,
श्री राम जय राम,
जय जय राम,
श्री राम जय राम,
जय जय राम ॥
जपे जा तू बन्दें,
सुबह और शाम,
श्री राम जय राम,
जय जय राम,
श्री राम जय राम,
जय जय राम ॥
श्री राम जय राम,
जय जय राम,
श्री राम जय राम,
जय जय राम,
जपे जा तू बन्दें,
सुबह और शाम ॥
होगा ह्रदय जब,
अयोध्या सा पावन,
विराजेंगे इसमें,
सियाराम लक्ष्मण,
तेरे संग रहेंगे,
तेरे संग रहेंगे,
प्रभु आठो याम,
श्री राम जय राम,
जय जय राम,
श्री राम जय राम,
जय जय राम ॥
अहिल्या को जिनकी,
चरण रज ने तारा,
शिला से बनाया,
नारी दोबारा,
हरेंगे तेरे भी,
हरेंगे तेरे भी,
वो संकट तमाम,
श्री राम जय राम,
जय जय राम,
श्री राम जय राम,
जय जय राम ॥
अगर भाव तेरा है,
शबरी के जैसा,
होगा अचानक,
चमत्कार ऐसा,
खुद चल के आयेंगे,
खुद चल के आयेंगे,
प्रभु तेरे धाम,
श्री राम जय राम,
जय जय राम,
श्री राम जय राम,
जय जय राम ॥
जपे जा तू बन्दे,
सुबह और शाम,
श्री राम जय राम,
जय जय राम,
श्री राम जय राम,
जय जय राम ॥
........................................................................................................- क्यों मनाई जाती है जन्माष्टमी, क्या है पूजन विधि, बांके बिहारी का ये है प्रिय भोज; जानें श्रीकृष्ण की जन्म कथा
- मां अम्बे गौरी जी की आरती (Maa Ambe Gauri Ji Ki Aarti)
- विधाता तू हमारा है - प्रार्थना (Vidhata Tu Hamara Hai: Prarthana)
- बोलो जय जयकारे (Bolo Jay Jaikare)
- करते सब पर दया की नज़र, शिव भोले शंकर: भजन (Karte Sab Pe Daya Ki Najar Shiv Bhole Shankar)
- विसर्जन को चलीं रे, चली रे मोरी मैया (Visarjan Ko Chali Re Chali Mori Maiya)
- वृन्दावन धाम अपार, जपे जा राधे राधे (Vridavan Dham Apaar Jape Ja Radhe Radhe)
- वो लाल लंगोटे वाला, माता अंजनी का लाला (Vo Lal Langote Wala Mata Anjani Ka Lala)
- वीरो के भी शिरोमणि, हनुमान जब चले (Veeron Ke Shiromani, Hanuman Jab Chale)
- करता है तू बेड़ा पार (Karta Hai Tu Beda Paar)
- परमेश्वर स्तुति स्तोत्रम् (Parameshvar Stuti Stotram)
- हनुमान तुम्हारे सीने में, दुनिया का मालिक रहता है (Hanuman Tumhare Sine Mein Duniya Ka Malik Rehta Hai)
- श्री खाटु श्याम चालीसा (Shri Khatu Shyam Chalisa)
- पितृ पक्ष में घर में इस विधि से कर सकते हैं पितरों की पूजा और हवन
- Tune Mujhe Bulaya Sherawaliye (तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये)
- जगदीश जी की आरती (Shri Jagdish Ji Ki Aarti)
- श्रीराम जन्म (Shri Ram Janam)
- चंद्रदेव की पूजा किस विधि से करें?
- भगवान विष्णु की उत्पत्ति, Bhagavaan Vishnu kee utpatti
- करवा चौथ तिथि: पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और महत्व