जरा फूल बिछा दो आँगन में, मेरी मैया आने वाली है: भजन (Jara Phool Bicha Do Aangan Mein Meri Maiya Aane Wali Hai)

जरा फूल बिछा दो आँगन में,

मेरी मैया आने वाली है,

मेरी मैया आने वाली है,

मेरी मैया आने वाली है,

जरा फूल बिछा दो आंगन में,

मेरी मैया आने वाली है ॥


कोई मैया की पायल लाओ,

कोई मैया के बिछुए लाओ,

सब मैया की जयकार करो,

मेरी मैया आने वाली है,

जरा फूल बिछा दो आंगन में,

मेरी मैया आने वाली है ॥


कोई मैया के कंगन लाओ,

कोई मैया की चूड़ी लाओ,

सब मैया की जयकार करो,

मेरी मैया आने वाली है,

जरा फूल बिछा दो आंगन में,

मेरी मैया आने वाली है ॥


कोई मैया के कुंडल लाओ,

कोई मैया के झुमके लाओ,

सब मैया की जयकार करो,

मेरी मैया आने वाली है,

जरा फूल बिछा दो आंगन में,

मेरी मैया आने वाली है ॥


कोई हलवा पूरी ले आओ,

कोई ध्वजा नारियल ले आओ,

सब मैया की जयकार करो,

मेरी मैया आने वाली है,

जरा फूल बिछा दो आंगन में,

मेरी मैया आने वाली है ॥


जरा फूल बिछा दो आँगन में,

मेरी मैया आने वाली है,

मेरी मैया आने वाली है,

मेरी मैया आने वाली है,

जरा फूल बिछा दो आंगन में,

मेरी मैया आने वाली है ॥

........................................................................................................
श्री सरस्वती स्तोत्रम् | वाणी स्तवनं (Shri Sarasvati Storam I Vanii Stavann

कृपां कुरु जगन्मातर्मामेवंहततेजसम्।

बजरंग बलि बाबा तेरी महिमा गाते है (Bajarang Bali Baba Teri Mahima Gaate Hai)

बजरंग बलि बाबा तेरी महिमा गाते है,
नही संग कुछ लाये है, एक भजन सुनाते है,

शाबर मंत्र पढ़ने के लाभ

शाबर मंत्र भारतीय आध्यात्मिक परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। इन मंत्रों की रचना ऋषि-मुनियों और सिद्ध महात्माओं ने साधारण भाषा में की थी, ताकि हर व्यक्ति इन्हें समझ सके और उपयोग कर सके।

जिस घर में मैया का, सुमिरन होता(Jis Ghar Mein Maiya Ka Sumiran Hota

जिस घर में मैया का,
सुमिरन होता,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।