Logo

जय हो बाबा विश्वनाथ (Jay Ho Baba Vishwanath)

जय हो बाबा विश्वनाथ (Jay Ho Baba Vishwanath)

जय हो बाबा विश्वनाथ,

जय हो भोले शंकर,

सदाशिव आशुतोष,

सदाशिव आशुतोष,

दानी तू दिगम्बर,

जय हों बाबा विश्वनाथ,

जय हो भोले शंकर ॥


जिसने भी तुझको,

तन मन से पूजा,

सारे जगत में,

नाम उसका गूंजा,

बनके राजा राज करे,

बनके राजा राज करे,

भटके का दर दर,

जय हों बाबा विश्वनाथ,

जय हो भोले शंकर ॥


तेरे दर्शन से पाप,

कट जाते सारे,

मिल जाती खुशियां,

हो जाते वारे न्यारे,

अपने भक्तों को देते,

अपने भक्तों तुम,

देते मुंह माँगा वर,

जय हों बाबा विश्वनाथ,

जय हो भोले शंकर ॥


काल का भी भय नहीं,

भोले उसे सताता,

आपकी शरण में,

जो बाबा चला आता,

‘लख्खा’ और ‘रितेश’ भी,

‘लख्खा’ और ‘रितेश’ भी,

जपे बम बम हर हर,

जय हों बाबा विश्वनाथ,

जय हो भोले शंकर ॥


जय हो बाबा विश्वनाथ,

जय हो भोले शंकर,

सदाशिव आशुतोष,

सदाशिव आशुतोष,

दानी तू दिगम्बर,

जय हों बाबा विश्वनाथ,

जय हो भोले शंकर ॥

........................................................................................................
यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang