जय हो बाबा विश्वनाथ (Jay Ho Baba Vishwanath)

जय हो बाबा विश्वनाथ,

जय हो भोले शंकर,

सदाशिव आशुतोष,

सदाशिव आशुतोष,

दानी तू दिगम्बर,

जय हों बाबा विश्वनाथ,

जय हो भोले शंकर ॥


जिसने भी तुझको,

तन मन से पूजा,

सारे जगत में,

नाम उसका गूंजा,

बनके राजा राज करे,

बनके राजा राज करे,

भटके का दर दर,

जय हों बाबा विश्वनाथ,

जय हो भोले शंकर ॥


तेरे दर्शन से पाप,

कट जाते सारे,

मिल जाती खुशियां,

हो जाते वारे न्यारे,

अपने भक्तों को देते,

अपने भक्तों तुम,

देते मुंह माँगा वर,

जय हों बाबा विश्वनाथ,

जय हो भोले शंकर ॥


काल का भी भय नहीं,

भोले उसे सताता,

आपकी शरण में,

जो बाबा चला आता,

‘लख्खा’ और ‘रितेश’ भी,

‘लख्खा’ और ‘रितेश’ भी,

जपे बम बम हर हर,

जय हों बाबा विश्वनाथ,

जय हो भोले शंकर ॥


जय हो बाबा विश्वनाथ,

जय हो भोले शंकर,

सदाशिव आशुतोष,

सदाशिव आशुतोष,

दानी तू दिगम्बर,

जय हों बाबा विश्वनाथ,

जय हो भोले शंकर ॥

........................................................................................................
धन धन भोलेनाथ बॉंट दिये, तीन लोक (Dhan Dhan Bholenath Bant Diye Teen Lok)

प्रथम वेद ब्रह्मा को दे दिया,
बना वेद का अधीकारी ।

होरी खेली न जाय (Hori Kheli Na Jaay)

नैनन में पिचकारी दई,
मोय गारी दई,

मईया ये जीवन हमारा, आपके चरणों में है(Maiya Ye Jeevan Hamara Aapke charno Me Hai)

मईया ये जीवन हमारा,
आपके चरणों में है,

गणेश जी की पूजा विधि

हिंदू धर्म में गणेश जी को सबसे पहले पूजने की परंपरा है। ऐसे में पूरे देश में गणेश चतुर्थी का पर्व में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने