जीवन है तेरे हवाले, मुरलिया वाले (Jeevan Hai Tere Hawale Muraliya Wale)

जीवन है तेरे हवाले,

मुरलिया वाले,

जीवन हैं तेरे हवाले,

मुरलिया वाले ।


हम कठ पुतली तेरे हाथ की,

हम कठ पुतली तेरे हाथ की,

तेरे हाथ की,

तेरे हाथ की,

हम कठ पुतली तेरे हाथ की,

चाहे जैसे नचाले,

मुरलिया वाले,

जीवन है तेरे हवाले,

मुरलिया वाले ।


हम तो मुरली तेरे हाथ की,

हम तो मुरली तेरे हाथ की,

तेरे हाथ की,

तेरे हाथ की,

हम तो मुरली तेरे हाथ की,

चाहे जैसे बजाले,

मुरलिया वाले,

जीवन हैं तेरे हवाले,

मुरलिया वाले ।


हम दीवाने सब तेरे मोहन,

हम दीवाने सब तेरे मोहन,

तेरे मोहन,

तेरे मोहन,

अब तो गले लगाले,

मुरलिया वाले,

जीवन हैं तेरे हवाले,

मुरलिया वाले ।


मेरे अपने हुए बेगाने,

मेरे अपने हुए बेगाने,

हुए बेगाने,

हुए बेगाने,

अब तू ही अपनाले,

मुरलिया वाले,

ये जीवन हैं तेरे हवाले,

मुरलिया वाले ।


हम तो दासी तेरे चरणों की,

तेरे चरणों की,

तेरे चरणों की,

चरणों में मुझको बसाले,

मुरलिया वाले,

ये जीवन है तेरे हवाले,

मुरलिया वाले ।


ये जीवन है तेरे हवाले,

मुरलिया वाले,

जीवन हैं तेरे हवाले,

मुरलिया वाले ।

........................................................................................................
जय बोलो जय बोलो जय हनुमान की (Jai Bolo Jai Bolo Jai Hanuman Ki)

जय बोलो जय बोलो जय हनुमान की,
संकट मोचन करुणा दयानिधान की,

आजा.. नंद के दुलारे हो..हो..: भजन (Ajaa Nand Ke Dulare)

आजाआ... ओओओ...
आजा.. नंद के दुलारे हो..हो..

मकर संक्रांति के 5 विशेष मंत्र

हिंदू धर्म में, सूर्यदेव के राशि परिवर्तन करने की तिथि पर संक्रांति मनाई जाती है। सूर्य देव 14 जनवरी को राशि परिवर्तन करेंगे। इस शुभ अवसर पर मकर संक्रांति पूरे देश में धूम-धाम से मनाई जाएगी।

अगहन को मार्गशीर्ष क्यों कहते हैं

मार्गशीर्ष मास धर्म, भक्ति और ज्योतिषीय महत्व से परिपूर्ण एक विशिष्ट मास माना जाता है। यह मास भगवान श्री कृष्ण को समर्पित है और इसे अत्यंत शुभ भी माना जाता है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने