झंडा हनुमान का, सालासर धाम का: भजन (Jhanda Hanuman Ka Salasar Dham Ka)

संकट काटे पलभर में ये,

भक्तों सारे जहान का,

झंडा हनुमान का,

सालासर धाम का ॥


बालाजी की लाल ध्वजा की,

महिमा अपरम्पार है,

इस झंडे को जो भी थामे,

मिलता इनका प्यार है,

नाम लिखा है इसके ऊपर,

नाम लिखा है इसके ऊपर,

जगत पिता श्री राम का,

झंडा हनुमान का,

सालासर धाम का ॥


जिसके घर में लाल ध्वजा ये,

फर फर कर लहराती है,

उस घर में फिर सारी खुशियां,

दौड़ी दौड़ी आती है,

उस परिवार पे पहरा रहता,

उस परिवार पे पहरा रहता,

वीर बलि बलवान का,

झंडा हनुमान का,

सालासर धाम का ॥


लाल लंगोटा हाथ में सोटा,

हनुमत की पहचान है,

राम नाम का है मतवाला,

सीने में सियाराम है,

राम की धून में नाचे ‘सोनू’,

राम की धून में नाचे ‘सोनू’,

दीवाना इस नाम का,

झंडा हनुमान का,

सालासर धाम का ॥


संकट काटे पलभर में ये,

भक्तों सारे जहान का,

झंडा हनुमान का,

सालासर धाम का ॥


........................................................................................................
होरी खेली न जाय (Hori Kheli Na Jaay)

नैनन में पिचकारी दई,
मोय गारी दई,

क्यों छुप के बैठते हो, परदे की क्या जरुरत (Kyu Chup Ke Baithte Ho Parde Ki Kya Jarurat)

क्यों छुप के बैठते हो,
परदे की क्या जरुरत,

गौरी के लाला हो, मेरे घर आ जाना (Gauri Ke Lala Ho Mere Ghar Aa Jana)

गौरी के लाला हो,
मेरे घर आ जाना,

एकादशी माता की आरती (Ekadashi Mata Ki Aarti)

ॐ जय एकादशी माता, मैया जय एकादशी माता।
विष्णु पूजा व्रत को धारण कर, शक्ति मुक्ति पाता॥

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने