झण्डा ऊँचा रहे हमारा (Jhanda Uncha Rahe Hamara)

झण्डा ऊँचा रहे हमारा

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा


झण्डा ऊँचा रहे हमारा

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा


सदा शक्ति बरसाने वाला

प्रेम सुधा बरसाने वाला

वीरों को हर्षाने वाला

मातृभूमि का तन मन सारा

मातृभूमि का तन मन सारा


झण्डा ऊँचा रहे हमारा

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा

झण्डा ऊँचा रहे हमारा


आओ प्यारे वीरों आओ

देश धर्म पर बलि-बलि जाओ

एक साथ सब मिल कर गाओ

प्यारा भारत देश हमारा

प्यारा भारत देश हमारा


झण्डा ऊँचा रहे हमारा

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा

झण्डा ऊँचा रहे हमारा


इसकी शान न जाने पाए

चाहे जान भले ही जाए

विश्‍व विजयी कर के दिखलाएं

तब होवे प्रण पूर्ण हमारा

तब होवे प्रण पूर्ण हमारा


झण्डा ऊँचा रहे हमारा

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा

झण्डा ऊँचा रहे हमारा


इस झँडे के नीचे निर्भय

ले स्वराज यह अविचल निश्चय

बोलो भारत माता की जय

स्वतंत्रता है ध्येय हमारा

स्वतंत्रता है ध्येय हमारा


झण्डा ऊँचा रहे हमारा

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा

झण्डा ऊँचा रहे हमारा


स्वतंत्रता के भीषण रण में

रख कर जोश बढ़े क्षण-क्षण में

काँपे शत्रु देखकर के मन में

मिट जाये भय संकट सारा

मिट जाये भय संकट सारा


झण्डा ऊँचा रहे हमारा

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा

झण्डा ऊँचा रहे हमारा


झण्डा ऊँचा रहे हमारा

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा

........................................................................................................
आ गया फागुन मेला (Aa Gaya Falgun Mela)

आ दरश दिखा दे मेरी माँ,
तुझे तेरे लाल बुलाते है,

मोरी मैय्या की चूनर उड़ी जाए

धीरे चलो री, पवन धीरे - धीरे चलो री।
धीरे चलो री पुरवइया।

बुध त्रयोदशी व्रत कथा

एक समय की बात हे नैमिषारण्य तीर्थ में अनेकों ऋषियों ने सूत जी महाराज से पूछा, हे भगवन! हमें प्रदोष व्रतों में उत्तम बुध प्रदोष के विषय में बताइये। तब सूत जी महाराज ने कहा।

जिस भजन में राम का नाम ना हो(Jis Bhajan Mein Ram Ka Nam Na Ho)

जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए ॥

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।