जिन पर कृपा राम करे(Jin Par Kirpa Ram Kare)

राम नाम आधार जिन्हें,

वो जल में राह बनाते हैं,

जिन पर कृपा राम करें,

वो पत्थर भी तिर जाते हैं ॥


लक्ष्य राम जी सिद्धि राम जी,

राम ही राह बनायी,

राम कर्म हैं राम ही कर्ता,

राम की सकल बड़ाई

राम काम करने वालों में,

राम की शक्ति समायी,

पृथक पृथक नामो से,

सारे काम करें रघुराई,

भक्त परायण निज भक्तो को,

सारा श्रेय दिलाते है,

जिन पर कृपा राम करें,

वो पत्थर भी तिर जाते हैं ॥


घट घट बसके आप ही अपना,

नाम रटा देते है,

नाम रटा देते है,

हर कारज में निज भक्तो का,

हाथ बटा देते है,

हाथ बटा देते है,

बाधाओं के सारे पथ्थर,

राम हटा देते है,

अपने ऊपर लेकर उनका,

भार घटा देते है,

पथ्थर क्या प्रभु तीनो लोक का,

सारा भार उठाते है,

जिन पर कृपा राम करें,

वो पत्थर भी तिर जाते हैं ॥


राम नाम आधार जिन्हें,

वो जल में राह बनाते हैं,

जिन पर कृपा राम करें,

वो पत्थर भी तिर जाते हैं ॥

........................................................................................................
जपते रहो सुबह शाम भोलेनाथ (Japte Raho Subah Shaam Bholenath)

जपते रहो सुबह शाम भोलेनाथ,
जग में साँचा तेरा नाम भोलेनाथ,

दर्शन कर लो रे भक्तो, मेहंदीपुर धाम का(Darshan Kar Lo Re Bhakto Mehandipur Dham Ka)

दर्शन कर लो रे भक्तो,
मेहंदीपुर धाम का,

हे कृष्ण गोपाल हरि हे दीन दयाल हरि (Hey Krishna Gopal Hari He Deen Dayal Hari)

हे कृष्ण गोपाल हरि,
हे दीन दयाल हरि,

नवंबर के शुभ मुहूर्त

देवशयनी एकादशी से लेकर देव उठनी एकादशी तक हिंदू धर्म में शुभ कार्य बंद रहते हैं। देव उठते ही सभी तरह के मंगल कार्य आरंभ हो जातें हैं।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।