जिनके हृदय श्री राम बसे,
उन और को नाम लियो ना लियो ।
जिनके हृदय श्री राम बसे,
उन और को नाम लियो ना लियो ।
जिनके हृदय श्री राम ।
कोई मांगे कंचन सी काया,
कोई मांग रहा प्रभु से माया ।
कोई पुण्य करे, कोई दान करे,
कोई दान का रोज बखान करे ।
जिन कन्या धन को दान दियो,
जिन कन्या धन को दान दियो,
उन और को दान दियो ना दियो ॥
जिनके हृदय श्री राम बसे,
उन और को नाम लियो ना लियो ।
जिनके हृदय श्री राम ।
कोई घर में बैठा नमन करे,
कोई हरि मंदिर में भजन करे ।
कोई गंगा यमुना स्नान करे,
कोई काशी जाके ध्यान धरे ।
जिन मात पिता की सेवा की,
जिन मात पिता की सेवा की,
उन तीर्थ स्नान किओ ना किओ ॥
जिनके हृदय श्री राम बसे,
उन और को नाम लियो ना लियो ।
जिनके हृदय श्री राम ।
हिंदू धर्म में श्रावण मास का विशेष महत्व होता है। यह महीना भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना का काल माना गया है। सावन के प्रत्येक मंगलवार को विवाहित महिलाएं मंगला गौरी व्रत करती हैं, जो अखंड सौभाग्य, पति की लंबी उम्र और वैवाहिक सुख-समृद्धि की प्राप्ति हेतु समर्पित होता है।
श्रावण मास, जिसे सावन भी कहा जाता है, हिंदू पंचांग के अनुसार सबसे पवित्र और पुण्यदायी महीनों में से एक माना गया है। यह पूरा महीना भगवान शिव को समर्पित होता है और इसमें विशेष पूजा, व्रत और धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाता है।
सावन में भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व है। शास्त्रों में सावन के महीने को शिव भक्ति के लिए अत्यंत शुभ बताया गया है। इस पवित्र माह में हर सोमवार को भगवान शिव का व्रत और हर मंगलवार को देवी पार्वती के लिए गौरी व्रत (गौरी मंगला व्रत) रखा जाता है।
अगस्त 2025 का महीना वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कई चुनौतियों और अवसरों से भरा होगा। इस महीने में आपको अपने व्यवसाय, पारिवारिक और प्रेम जीवन, आर्थिक मामलों और स्वास्थ्य में कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने होंगे। आपको अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मेहनत और प्रयास करने होंगे।