जिस पर हो हनुमान की कृपा(Jis Par Ho Hanuman Ki Kripa)

जिस पर हो हनुमान की कृपा,

तकदीर का धनी वो नर है,

रखवाला हो मारुती नंदन,

फिर किस बात का डर है,

भजन पवन सुत का कीजिए,

नाम अमृत का प्याला पीजिए ॥


शीश मुकुट कान में कुण्डल,

लाल सिन्दूर से काया,

लाल लंगोटे वाला हनुमत,

माँ अंजनी का जाया,

नाश करे दुष्टों का,

भक्तों का भय लेता हर है,

रखवाला हो मारुती नंदन,

फिर किस बात का डर है,

भजन पवन सुत का कीजिए,

नाम अमृत का प्याला पीजिए ॥


आई घड़ी जब जब दुविधा की,

राम के काम बनाए,

मात सिया वरदान दिया,

संकट मोचन कहलाए,

पूजा मंगल शनि करे,

मंगल होता उस घर है,

रखवाला हो मारुती नंदन,

फिर किस बात का डर है,

भजन पवन सुत का कीजिए,

नाम अमृत का प्याला पीजिए ॥


बल देते हो निर्बल को,

निर्धन को माया देते,

रोग कष्ट कटते रोगी को,

निर्मल काया देते,

‘लख्खा’ की भी सुध लेना,

चरणों का ‘सरल’ चाकर है,

रखवाला हो मारुती नंदन,

फिर किस बात का डर है,

भजन पवन सुत का कीजिए,

नाम अमृत का प्याला पीजिए ॥


जिस पर हो हनुमान की कृपा,

तकदीर का धनी वो नर है,

रखवाला हो मारुती नंदन,

फिर किस बात का डर है,

भजन पवन सुत का कीजिए,

नाम अमृत का प्याला पीजिए ॥

........................................................................................................
गणेश जी की आरती व मंत्र

प्रत्येक महीने दो पक्ष होते हैं शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष। शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहा जाता है, जबकि कृष्ण पक्ष की चतुर्थी संकष्टी चतुर्थी कहलाती है। मार्गशीर्ष महीने में मनाई जाने वाली विनायक चतुर्थी भगवान गणेश की कृपा पाने का उत्तम समय है।

नन्द के आनंद भयो(Nand Ke Anand Bhayo)

आनंद उमंग भयो,
जय हो नन्द लाल की ।

विनायक चतुर्थी की पौराणिक कथाएं

हर माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि का व्रत किया जाता है। इस खास अवसर पर गणपति की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही विशेष प्रकार का व्रत भी किया जाता है।

भोले बाबा की निकली बारात है (Bhole Baba Ki Nikli Baraat Hai)

भोले बाबा का ये दर,
भक्तों का बन गया है घर,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने