जिसकी लागी लगन भोलेनाथ से (Jiski Lagi Lagan Bholenath Se)

जिसकी लागी लगन भोलेनाथ से,

वो डरता नहीं किसी बात से,

जिसकी लागी लगन शम्भूनाथ से,

वो डरता नहीं किसी बात से,

वो डरता नहीं किसी बात से ॥


भोले बाबा का लेता जो नाम है,

उसका बन जाता हर बिगड़ा काम है,

भोले बाबा का लेता जो नाम है,

उसका बन जाता हर बिगड़ा काम है,

जिसका नाता है बासुकी नाथ से,

वो डरता नहीं किसी बात से,

वो डरता नहीं किसी बात से ॥


जिसके दिल में है शिव का शिवाला बसा,

उसके जीवन में कोई भी दुःख ना रहा,

जिसके दिल में है शिव का शिवाला बसा,

उसके जीवन में कोई भी दुःख ना रहा,

जिसने प्रेम किया भूतनाथ से,

वो डरता नहीं किसी बात से,

वो डरता नहीं किसी बात से ॥


शिव के चरणों का जिसने लिया आसरा,

उसका बाल भी बांका कभी ना हुआ,

शिव के चरणों का जिसने लिया आसरा,

उसका बाल भी बांका कभी ना हुआ,

‘उर्मिल’ रहता है वो हरदम ठाठ से,

वो डरता नहीं किसी बात से,

वो डरता नहीं किसी बात से ॥


जिसकी लागी लगन भोलेनाथ से,

वो डरता नहीं किसी बात से,

जिसकी लागी लगन शम्भूनाथ से,

वो डरता नहीं किसी बात से,

वो डरता नहीं किसी बात से ॥

........................................................................................................
देखो राजा बने महाराज(Dekho Raja Bane Maharaj)

देखो राजा बने महाराज,
आज राम राजा बने,

मेरे राम की सवारी (Mere Ram Ki Sawari)

हे उतर रही हे उतर रही
मेरे राम की सवारी हो

माता लक्ष्मी जी की आरती

ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता ।
तुमको निसदिन सेवत, हर विष्णु विधाता ॥

उत्पन्ना एकादशी के जाप मंत्र

उत्पन्ना एकादशी हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण तिथि है, जो भगवान विष्णु और एकादशी माता की पूजा के लिए समर्पित है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने