Logo

जिसकी लागी लगन भोलेनाथ से (Jiski Lagi Lagan Bholenath Se)

जिसकी लागी लगन भोलेनाथ से (Jiski Lagi Lagan Bholenath Se)

जिसकी लागी लगन भोलेनाथ से,

वो डरता नहीं किसी बात से,

जिसकी लागी लगन शम्भूनाथ से,

वो डरता नहीं किसी बात से,

वो डरता नहीं किसी बात से ॥


भोले बाबा का लेता जो नाम है,

उसका बन जाता हर बिगड़ा काम है,

भोले बाबा का लेता जो नाम है,

उसका बन जाता हर बिगड़ा काम है,

जिसका नाता है बासुकी नाथ से,

वो डरता नहीं किसी बात से,

वो डरता नहीं किसी बात से ॥


जिसके दिल में है शिव का शिवाला बसा,

उसके जीवन में कोई भी दुःख ना रहा,

जिसके दिल में है शिव का शिवाला बसा,

उसके जीवन में कोई भी दुःख ना रहा,

जिसने प्रेम किया भूतनाथ से,

वो डरता नहीं किसी बात से,

वो डरता नहीं किसी बात से ॥


शिव के चरणों का जिसने लिया आसरा,

उसका बाल भी बांका कभी ना हुआ,

शिव के चरणों का जिसने लिया आसरा,

उसका बाल भी बांका कभी ना हुआ,

‘उर्मिल’ रहता है वो हरदम ठाठ से,

वो डरता नहीं किसी बात से,

वो डरता नहीं किसी बात से ॥


जिसकी लागी लगन भोलेनाथ से,

वो डरता नहीं किसी बात से,

जिसकी लागी लगन शम्भूनाथ से,

वो डरता नहीं किसी बात से,

वो डरता नहीं किसी बात से ॥

........................................................................................................
मेष वार्षिक राशिफल 2025

मेष राशि वालों के लिए साल 2025 एक नए अध्याय की शुरुआत लेकर आया है। यह साल चुनौतियों और अवसरों का मिश्रण होगा जो आपके जीवन को नए आयाम देगा।

वृष वार्षिक राशिफल 2025

साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है और वृष राशि वाले अपने जीवन में नए बदलावों की उम्मीद कर रहे हैं। क्या यह साल आपके करियर में उन्नति के मौके लेकर आएगा? क्या प्रेम और रिश्तों में मधुरता का संचार होगा?

मिथुन वार्षिक राशिफल 2025

नई उमंग, नई आशाएं, और नई चुनौतियों के साथ साल 2025 की शुरुआत होगी। मिथुन राशि के लिए यह साल क्या खास लेकर आया है? क्या यह साल आपके करियर, प्रेम और स्वास्थ्य में नए आयाम जोड़ेगा?

कर्क राशि वार्षिक राशिफल 2025

कर्क राशि वालों के लिए साल 2025 का विस्तृत राशिफल और उपाय जानने के लिए पढ़े। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि साल 2025 में आपके करियर, प्रेम जीवन, स्वास्थ्य और व्यवसायिक जीवन में क्या होने वाला है। साथ ही कुछ विशेष उपाय भी बताएंगे जो आपको साल 2025 में सफलता और समृद्धि प्राप्त करने में मदद करेंगे।

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang