Logo

जिसको राम नाम रटना पसन्द है (Jisko Ram Naam Ratna Pasand Hai)

जिसको राम नाम रटना पसन्द है (Jisko Ram Naam Ratna Pasand Hai)

जिसको राम नाम रटना पसन्द है,

उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है ॥


सिर्फ नाम देगा सहारा,

झूठी दुनिया से करले किनारा,

राम जी की रजा में जो रजामंद है,

उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है।

जिसकों राम नाम रटना पसन्द है,

उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है ॥


मन के मंदिर में राम को बसा लो,

अपनी मुक्ति का रास्ता बना लो,

जिसके कट जाते चोरासी फंद है,

उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है।

जिसकों राम नाम रटना पसन्द है,

उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है ॥


स्वर्ग जाने की इच्छा ना होती,

मुक्ति पाने की इच्छा ना होती,

भाव भक्ति से मिलता परमानन्द है,

उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है।

जिसकों राम नाम रटना पसन्द है,

उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है ॥


जिसको राम नाम रटना पसन्द है,

उसको हर घड़ी आनंद ही आनंद है ॥

........................................................................................................
आज है जानकी जयंती 2025

हिंदू धर्म में जानकी जयंती का बहुत महत्व है। इस पर्व को माता सीता के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। साल 2025 में जानकी जयंती आज यानी 21 फरवरी, शुक्रवार को मनाई जाएगी।

जानकी जयंती पर सीता चालीसा का पाठ

हिंदू धर्म में भगवान राम और माता सीता की पूजा बहुत शुभ और कल्याणकारी मानी गई है। देवी सीता को जानकी के नाम से भी जाना जाता है, वे जगत जननी मां लक्ष्मी का स्वरूप हैं।

जानकी जयंती पर चौपाइयों का पाठ

जानकी जी के विभिन्न नामों में सीता, मैथिली और सिया प्रमुख हैं। जानकी जयंती के अवसर पर रामचरित मानस की चौपाइयों का पाठ करना बहुत शुभ माना जाता है। यहां कुछ चौपाइयां दी गई हैं जो राम भक्ति से परिपूर्ण हैं।

विजया एकादशी का व्रत फरवरी 2025

विजया एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है और फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को विजया एकादशी कहा जाता है। हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का बहुत महत्व है।

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang