कभी तो मेरे घर आना,
मोरी शारदा भवानी,
शारदा भवानी, शारदा भवानी,
कभी तो मेरें घर आना,
मोरी शारदा भवानी ॥
मैया के पाँवन में पैंजन बंधाऊँगी,
मैया के पाँवन में पैंजन बंधाऊँगी,
पैंजन बंधाऊँगी, घुंगरू बंधाऊँगी,
छम छम नाच दिखाना,
मोरी शारदा भवानी,
कभी तो मेरें घर आना,
मोरी शारदा भवानी ॥
मैया के माथे पे बिंदिया सजाऊंगी,
मैया के माथे पे बिंदिया सजाऊंगी,
हिरा जड़े चमकाना,
मोरी शारदा भवानी,
कभी तो मेरें घर आना,
मोरी शारदा भवानी ॥
मैया के द्वारे ‘शिवरंजनी’ है आई,
मैया के द्वारे ‘शिवरंजनी’ है आई,
‘शिवरंजनी’ आई, जगराता गाई,
भक्तो संग ठुमका लगाना,
मोरी शारदा भवानी,
कभी तो मेरें घर आना,
मोरी शारदा भवानी ॥
कभी तो मेरे घर आना,
मोरी शारदा भवानी,
शारदा भवानी, शारदा भवानी,
कभी तो मेरें घर आना,
मोरी शारदा भवानी ॥
मेरी झोपड़ी के भाग,
आज खुल जाएंगे,
कन्हैया आजा, आजा बंसी बजैया
हारे के साथी कहाते हो श्याम
मेरी लगी शंभू से प्रीत,
ये दुनिया क्या जाने,
मेरी माँ अंबे दुर्गे भवानी,
किस जगह तेरा जलवा नहीं है,