कलयुग का देव निराला मेरा श्याम है खाटू वाला - भजन (Kalyug Ka Dev Nirala Mera Shyam Hai Khatu Wala)

कलयुग का देव निराला,

मेरा श्याम है खाटू वाला,

कदम कदम पर रक्षा करता,

भक्तो का रखवाला रे,

कलयुग का देंव निराला,

मेरा श्याम है खाटू वाला ॥


इनके होते किसी भगत की,

होगी कभी भी हार नही,

खुद का मान, भले घट जाए,

भगत का घटे स्वीकार नही,

अपने भगत की खातिर इसने,

क्या से क्या कर डाला रे,

कलयुग का देंव निराला,

मेरा श्याम है खाटू वाला ॥


सच्चे मन से जिसने इनको,

आँसू भेंट चढ़ाए है,

सिंहासन हिल जाता इनका,

पल में दौड़े आए है,

आँसू के बदले खुशियो से,

दामन है भर डाला रे,

कलयुग का देंव निराला,

मेरा श्याम है खाटू वाला ॥


कलीकाल में करे हुकूमत,

मेरा खाटू वाला श्याम,

पांडव कुल के, अवतारी को,

मेरा लाखों लाख प्रणाम,

हंसते हंसते श्री कृष्ण को,

शीश दान दे डाला रे,

कलयुग का देंव निराला,

मेरा श्याम है खाटू वाला ॥


श्याम कह रहा इनके बस में,

कुछ भी नही असंभव है,

मोरछड़ी से, प्राण बचाए,

होते देखा संभव है,

बड़े बड़े संकट को इसने,

हाथ से अपने टाला रे,

कलयुग का देंव निराला,

मेरा श्याम है खाटू वाला ॥


कलयुग का देव निराला,

मेरा श्याम है खाटू वाला,

कदम कदम पर रक्षा करता,

भक्तो का रखवाला रे,

कलयुग का देंव निराला,

मेरा श्याम है खाटू वाला ॥

........................................................................................................
माँगा है भोलेनाथ से, वरदान एक ही(Manga Hai Bholenath Se Vardan Ek Hi)

माँगा है भोलेनाथ से,
वरदान एक ही,

मैया री मैया एक खिलौना दिलवा दे (Maiya Ri Maiya Ek Khilona Dilwa De)

मैया री मैया एक खिलौना-
छोटा सा दिलवा दे

दुनिया मे देव हजारो हैं बजरंग बली का क्या कहना (Duniya Me Dev Hazaro Hai Bajrangbali Ka Kya Kahna)

दुनिया मे देव हजारो हैं, बजरंग बली का क्या कहना
इनकी शक्ति का क्या कहना, इनकी भक्ति का क्या कहना

हे मुरलीधर छलिया मोहन (Hey Muralidhar Chhaliya Mohan)

हे मुरलीधर छलिया मोहन,
हम भी तुमको दिल दे बैठे,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने