कलयुग का देव निराला मेरा श्याम है खाटू वाला - भजन (Kalyug Ka Dev Nirala Mera Shyam Hai Khatu Wala)

कलयुग का देव निराला,

मेरा श्याम है खाटू वाला,

कदम कदम पर रक्षा करता,

भक्तो का रखवाला रे,

कलयुग का देंव निराला,

मेरा श्याम है खाटू वाला ॥


इनके होते किसी भगत की,

होगी कभी भी हार नही,

खुद का मान, भले घट जाए,

भगत का घटे स्वीकार नही,

अपने भगत की खातिर इसने,

क्या से क्या कर डाला रे,

कलयुग का देंव निराला,

मेरा श्याम है खाटू वाला ॥


सच्चे मन से जिसने इनको,

आँसू भेंट चढ़ाए है,

सिंहासन हिल जाता इनका,

पल में दौड़े आए है,

आँसू के बदले खुशियो से,

दामन है भर डाला रे,

कलयुग का देंव निराला,

मेरा श्याम है खाटू वाला ॥


कलीकाल में करे हुकूमत,

मेरा खाटू वाला श्याम,

पांडव कुल के, अवतारी को,

मेरा लाखों लाख प्रणाम,

हंसते हंसते श्री कृष्ण को,

शीश दान दे डाला रे,

कलयुग का देंव निराला,

मेरा श्याम है खाटू वाला ॥


श्याम कह रहा इनके बस में,

कुछ भी नही असंभव है,

मोरछड़ी से, प्राण बचाए,

होते देखा संभव है,

बड़े बड़े संकट को इसने,

हाथ से अपने टाला रे,

कलयुग का देंव निराला,

मेरा श्याम है खाटू वाला ॥


कलयुग का देव निराला,

मेरा श्याम है खाटू वाला,

कदम कदम पर रक्षा करता,

भक्तो का रखवाला रे,

कलयुग का देंव निराला,

मेरा श्याम है खाटू वाला ॥

........................................................................................................
गणपति मेरे अँगना पधारो (Ganpati Mere Angana Padharo)

गणपति मेरे अंगना पधारो,
आस तुमसे लगाए हुए है,

चरणों में रखना (Charno Mein Rakhna)

चरणों में रखना,
मैया जी मुझे चरणों में रखना,

मईया ये जीवन हमारा, आपके चरणों में है(Maiya Ye Jeevan Hamara Aapke charno Me Hai)

मईया ये जीवन हमारा,
आपके चरणों में है,

राम से बड़ा राम का नाम, जो सुमिरे भव पार हो जाए (Ram Se Bada Ram Ka Naam Jo Sumire Bhav Paar Ho Jaye)

राम से बड़ा राम का नाम,
जो सुमिरे भव पार हो जाए,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने