कन्हैया से नज़रे, मिला के तो देखो (Kanhaiya Se Najare Mila Ke To Dekho)

कन्हैया से नज़रे,

मिला के तो देखो,

सांवरिये से नज़रे,

मिला के तो देखो,

दिलों जान इनपे,

लुटा के तो देखो,

कन्हैया से नज़रें,

मिला के तो देखो ॥


नैनो में इनके,

छुपा कोई जादू,

दिल पे रहेगा,

ना कोई काबू,

जरा पास इनके,

आके तो देखो,

कन्हैया से नज़रें,

मिला के तो देखो ॥


सांवली सूरत,

कैसी ये दमके,

ज्यूँ पूनम का,

चंदा चमके,

चेहरे पे नज़रे,

टिका के तो देखो,

कन्हैया से नज़रें,

मिला के तो देखो ॥


मुरली अधर पे,

यूँ सज रही है,

तान रसीली,

यूँ बज रही है,

मुरली में मन को,

उलझा के देखो,

कन्हैया से नज़रें,

मिला के तो देखो ॥


रह जाए ना,

‘नंदू’ धोखा,

इस जीवन का,

क्या है भरोसा,

बहे प्रेम नदियां,

नहा के तो देखो,

कन्हैया से नज़रें,

मिला के तो देखो ॥


कन्हैया से नज़रे,

मिला के तो देखो,

सांवरिये से नज़रे,

मिला के तो देखो,

दिलों जान इनपे,

लुटा के तो देखो,

कन्हैया से नज़रें,

मिला के तो देखो ॥

........................................................................................................
प्रभु सोच लो जग तुम्हे क्या कहेगा (Prabhu Soch Lo Jag Tumhe Kya Kahega)

प्रभु सोच लो जग तुम्हे क्या कहेगा,
अगर तेरा प्रेमी दुखड़े सहेगा,

बांके बिहारी तेरे नैना कजरारे, नजर ना लग जाए (Banke Bihari Tere Naina Kajrare Nazar Na Lag Jaye)

बांके बिहारी तेरे नैना कजरारे,
नजर ना लग जाए,

हे माँ मुझको ऐसा घर दे(He Maa Mujhko Aisa Ghar De)

हे माँ मुझको ऐसा घर दे, जिसमे तुम्हारा मंदिर हो,
ज्योत जगे दिन रैन तुम्हारी, तुम मंदिर के अन्दर हो।

बजरंग बाण (Bajrang Baan)

निश्चय प्रेम प्रतीति ते,
बिनय करैं सनमान ।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने