कारोबार मेरो बालाजी चलावे (Karobar Mero Balaji Chalave)

कारोबार मेरो बालाजी चलावे,

मेरी बैलेंस शीट बालाजी बणावे,

जिमे कदे भी घाटों आवे ना,

आवे ना,

कारोबार मेरो बालाजी चलावें,

मेरी बैलेंस शीट बालाजी बणावे ॥


मैं तो कीर्तन में रम जाऊँ,

मेरी गद्दी पे बाबो विराजे,

मुझे चिंता फिकर है क्या की,

घोटे वालो है जद म्हारे सागे,

लेणे देणे को हिसाब,

राखे हाथा में ही आप,

मेरी रोकड़ियो रोज मिलावे जी,

मिलावे जी,

कारोबार मेरो बालाजी चलावें,

मेरी बैलेंस शीट बालाजी बणावे ॥


मेरे धंदे में लागत कुछ ना,

पर फिर भी है मुझको सवाई,

मैं बैठ्यो मौज उड़ाउँ,

करूँ राम नाम की कमाई,

मेरो साथी लखदातार,

मेरा भरया रहे भंडार,

मेरी विपदा में आड़ो आवे जी,

आवे जी,

कारोबार मेरो बालाजी चलावें,

मेरी बैलेंस शीट बालाजी बणावे ॥


अन्न धन लक्ष्मी को दाता,

मेरो बाबो सालासर वालो,

मैं ‘हर्ष’ भला क्या सोचूं,

मेरी बगिया को है यो रखवालो,

मेरे बाबा की के बात,

राखे सिर पर मेरे हाथ,

मेरा पग पग पे साथ निभावे जी,

निभावे जी,

कारोबार मेरो बालाजी चलावें,

मेरी बैलेंस शीट बालाजी बणावे ॥


कारोबार मेरो बालाजी चलावे,

मेरी बैलेंस शीट बालाजी बणावे,

जिमे कदे भी घाटों आवे ना,

आवे ना,

कारोबार मेरो बालाजी चलावें,

मेरी बैलेंस शीट बालाजी बणावे ॥

........................................................................................................
जय महांकाल जय महांकाल (Jai Mahakal Jai Mahakal)

जय महाकाल जय महाकाल,
जय महांकाल जय महांकाल,

मेरे राम इतनी किरपा करना, बीते जीवन तेरे चरणों में(Mere Ram Itni Kripa Karna Beete Jeevan Tere Charno Me)

मेरे राम इतनी किरपा करना,
बीते जीवन तेरे चरणों में ॥

काली कमली वाला मेरा यार है - भजन (Kali Kamali Wala Mera Yar Hai)

काली कमली वाला मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन तु दिलदार है,

विनायक चतुर्थी के उपाय

सनातन धर्म में विनायक चतुर्थी का काफी महत्व है। चतुर्थी का पर्व शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष में मनाया जाता है। इस बार विनायक चतुर्थी 1 फरवरी 2025 को है। यह दिन भगवान गणेश जी को समर्पित है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने