कथा राम जी की है कल्याणकारी (Katha Ram Ji Ki Hai Kalyankari)

कथा राम जी की है कल्याणकारी,

मगर ये करेगी असर धीरे धीरे,

अहंकार मद मोह फैला जो भीतर,

उतारेगी सारा जहर धीरे धीरे,

कथा राम जी की हैं कल्याणकारी,

मगर ये करेगी असर धीरे धीरे ॥


ना मौका मिलेगा कभी झंझटो से,

ना मौका मिलेगा कभी झंझटो से,

जैसे भी हो कुछ समय तो निकालो,

जनम आदमी का मिले ना मिले फिर,

चली जा रही है उमर धीरे धीरे,

कथा राम जी की हैं कल्याणकारी,

मगर ये करेगी असर धीरे धीरे ॥


अगर चाहता अपना तू कल्याण प्राणी,

अगर चाहता अपना तू कल्याण प्राणी,

तो करते रहो प्रेम सभी प्राणियों से,

विनय वंदना ही अमर साधना है,

बस हिलाते रहो ये अधर धीरे धीरे,

कथा राम जी की हैं कल्याणकारी,

मगर ये करेगी असर धीरे धीरे ॥


कथा राम जी की है कल्याणकारी,

मगर ये करेगी असर धीरे धीरे,

अहंकार मद मोह फैला जो भीतर,

उतारेगी सारा जहर धीरे धीरे,

कथा राम जी की हैं कल्याणकारी,

मगर ये करेगी असर धीरे धीरे ॥


........................................................................................................
हमारे भोले बाबा को, मना लो जिसका दिल चाहे (Hamare Bhole Baba Ko Mana Lo Jiska Dil Chahe)

हमारे भोले बाबा को,
मना लो जिसका दिल चाहे,

जो खेल गये प्राणो पे, श्री राम के लिए (Jo Khel Gaye Parano Pe Bhajan)

जो खेल गये प्राणो पे, श्री राम के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो,

शनिवार की पूजा विधि

हिंदू धर्म में शनिवार का दिन विशेष रूप से भगवान शनिदेव से जुड़ा हुआ होता है। इसे "शनिवार व्रत" या "शनि व्रत" के रूप में मनाया जाता है।

बुधवार को किन मंत्रों का जाप करें?

भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है। किसी भी शुभ काम को शुरू करने से पहले गणेश भगवान को याद किया जाता है, ताकि उस काम में कोई बाधा न आए।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने