खबर मेरी ले लेना,
उज्जैन के महाकाल ॥
ऊँचा है नाम बाबा ऊँची है महिमा,
संग विराजे हरसिद्धि मैया,
हमें दे दो किरपा का तुम दान,
खबर मोरी ले लेना,
उज्जैन के महाकाल ॥
जो लगावे गणपति को अर्जी,
बिगड़ी बना ना बना तेरी मर्जी,
हमें दे दो भक्ति का तुम दान,
खबर मोरी ले लेना,
उज्जैन के महाकाल ॥
जो क्षिप्रा में डुबकी लगावे,
विपत विराल पाप डर भागे,
हमें दे दो मुक्ति का तुम दान,
खबर मोरी ले लेना,
उज्जैन के महाकाल ॥
माँ अन्नपूर्णा मंगल करती,
किरपा करे भंडारे भरती,
गाए महिमा हम तो आज,
खबर मोरी ले लेना,
उज्जैन के महाकाल ॥
खबर मेरी ले लेना,
उज्जैन के महाकाल ॥
रास कुन्जन में ठहरायो,
रास मधुबन में ठररायो,
रात भादो की थी,
छाई काली घटा,
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,
रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने,
राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा,
श्याम देखा, घनश्याम देखा,