खुल गये सारे ताले वाह क्या बात हो गयी(Khul Gaye Saare Taale Wah Kya Baat Ho Gai)

खुल गये सारे ताले वाह क्या बात हो गयी,

जबसे जन्मे कन्हैया करामात हो गयी ॥


श्लोक-कभी नरसिंह बनकर,

पेट हिरणाकुश का वो फाड़े,

कभी अवतार लेकर,

राम का रावण को सँहारे,

कभी श्री श्याम बन करके,

पटक कर कंस को मारे,

दसों गुरुओं का ले अवतार,

वो ही हर रुप थे धारें,

धरम का लोप होकर जब,

पापमय संसार होता है,

दुखी और दीन निर्बल का,

जब हाहाकार होता है,

प्रभु के भक्तो पर जब,

घोर अत्याचार होता है,

तभी संसार मे भगवान का,

अवतार होता है ॥


खुल गये सारे ताले वाह क्या बात हो गयी,

जबसे जन्मे कन्हैया करामात हो गयी,

था घनघोर अँधेरा कैसी रात हो गयी,

जबसे जन्मे कन्हैया करामात हो गयी ॥


था बँदिखाना जनम लिये कान्हा,

द्वापर का ज़माना पुराना,

ताले लगाना पहरे बिठाना,

वो कंस का जुलम ढाना,

उस रात का द्रश्य भयंकर था,

उस कंस को मरने का डर था,

बादल छाये उमडाये बरसात हो गयी,

जबसे जन्मे कन्हैया करामात हो गयी ॥


खुल गये ताले सोये थे रखवाले,

थे हाथो मे बर्छीया भाले,

दील के वो काले पड़े थे पाले,

वो काल के हवाले होने वाले,

वासुदेव ने श्याम को उठाया था,

टोकरी मे श्री श्याम को लिटाया था,

गोकुल धाये हर्शाये केसी बात हो गई,

जबसे जन्मे कन्हैया करामात हो गयी ॥


घटायें थी काली अजब मतवाली,

और टोकरे मे मोहन मुरारी,

सहस बनधारी करे रख्वारि,

तो जमुना ने बात विचारि,

श्याम आये है भक्तो के हितकारी,

इनके चरणों मे हो जाऊँ बलिहारी,

जाऊँ वारी हमारी मुलाकात हो गई,

जबसे जन्मे कन्हैया करामात हो गयी ॥


छवि नटवर की वो परमेश्वर की,

वो ईश्वर विश्वम्भर की,

ना बात बीदर की ना जमुना के सर की,

देख के झांकी गिरधर की,

वासुदेव डगर ली नंद घर की,

भक्तो ने कथा कही सांवल की,

सफल तंवर की कलम दवात हो गई,

जबसे जन्मे कन्हैया करामात हो गयी ॥


खुल गये सारे ताले वाह क्या बात हो गयी,

जबसे जन्मे कन्हैया करामात हो गयी,

था घनघोर अँधेरा कैसी रात हो गयी,

जबसे जन्मे कन्हैया करामात हो गयी ॥

........................................................................................................
भोले बाबा ने यूँ ही बजाया डमरू (Bhole Baba Ne Yuhi Bajaya Damru)

भोले बाबा ने यूँ ही बजाया डमरू,
सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया ॥

छठ पूजा: कांच ही बांस के बहंगिया (Chhath Puja: Kanch Hi Bans Ke Bahangiya)

कांच ही बांस के बहंगिया,
बहंगी लचकत जाय

ऋण-मोचक मंगल-स्तोत्रं (Rin Mochak Mangal Stotram)

मंगलो भूमिपुत्रश्च ऋणहर्ता धनप्रद:। स्थिरासनो महाकाय: सर्व-कर्मावरोधकः॥1॥

हे नाथ दया करके, मेरी बिगड़ी बना देना (Hey Nath Daya Karke Meri Bigdi Bana Dena)

हे नाथ दया करके,
मेरी बिगड़ी बना देना,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने