कितने दिनों के बाद है आई,
भक्तो रात भजन की,
अब आ भी जा माँ,
आस लगाई आई,
भक्तो रात भजन की ॥
सूरज चाँद सितारे हरदम,
तेरा माँ गुण गाते,
दूर दूर से भक्त माँ तेरे,
दर्शन पाने आते,
तेरे चरणों में माँ,
ज्योत जलाई आई,
भक्तो रात भजन की,
कितने दिनो के बाद है आई,
भक्तो रात भजन की ॥
दुखियों का दुःख दूर करे माँ,
दुष्टों का संहार करे,
जो माँ को श्रद्धा से ध्याये,
माँ उसका उद्धार करे,
सच कहती हूँ है ये,
ममता की माई आई,
भक्तो रात भजन की,
कितने दिनो के बाद है आई,
भक्तो रात भजन की ॥
इस जग में सबकुछ है पराया,
झूठी है सब माया,
धूल जाते है पाप सभी जब,
माँ का दर्शन पाया,
बस दर्शन पाले तेरा,
शेरावाली माई आई,
भक्तो रात भजन की,
कितने दिनो के बाद है आई,
भक्तो रात भजन की ॥
कितने दिनों के बाद है आई,
भक्तो रात भजन की,
अब आ भी जा माँ,
आस लगाई आई,
भक्तो रात भजन की ॥
अजब है भोलेनाथ ये,
दरबार तुम्हारा,
ऊँचे ऊँचे मंदिर तेरे,
ऊँचा तेरा धाम,
अजब हैरान हूं भगवन!
तुम्हें कैसे रिझाऊं मैं ।
अयोध्या नाथ से जाकर पवनसुत हाल कह देना,
तुम्हारी लाड़ली सीता हुई बेहाल कह देना ।