Logo

क्या लेके आया जग में क्या लेके जाऐगा (Kya Leke Aaya Bande Kya Leke Jayega)

क्या लेके आया जग में क्या लेके जाऐगा (Kya Leke Aaya Bande Kya Leke Jayega)

क्या लेके आया बन्दे,

क्या लेके जायेगा,

दो दिन की जिन्दगी है,

दो दिन का मेला ॥


दोहा – आया है सो जाएगा,

राजा रंक फकीर,

कोई सिंहासन चढ़ चले,

कोई बंधे जंजीर।


क्या लेके आया बन्दे,

क्या लेके जायेगा,

दो दिन की जिन्दगी है,

दो दिन का मेला ॥


ईस जगत सराऐ में,

मुसाफीर रहना दो दिन का,

क्यों विर्था करे गुमान,

मुरख इस धन और जोबन का,

बंद मुट्ठी आया जग में,

खाली हाथ जाएगा,

दो दिन की जिन्दगी है,

दो दिन का मेला ॥


वो कहाँ गए बलवान,

तीन बार धरती तोलणियाँ,

ज्यारी एडी पड़ती धाक,

नाही कोई शामें बोलणियाँ,

निर्भय डोलणियाँ वे तो,

गया रे अकेला,

दो दिन की जिन्दगी है,

दो दिन का मेला ॥


नहीं छोड़ सक्या कोई,

माया गिणी गिणाई ने,

गढ किला री निव छोड़ गया,

चिणी चिणाई ने,

चिणी रे चिणाई रह गई,

गया है अकेला,

दो दिन की जिन्दगी है,

दो दिन का मेला ॥


ईस काया का है भाग्य,

भाग्य बिन पाया नहीं जाता,

कहे ‘शर्मा’ बिना नसिब,

तोड़ फल खाया नहीं जाता,

भवसागर से तर ले बन्दे,

हरी गुण गायले,

दो दिन की जिन्दगी है,

दो दिन का मेला ॥


क्या लेके आया बन्दे,

क्या लेके जायेगा,

दो दिन की जिन्दगी है,

दो दिन का मेला ॥

........................................................................................................
कर्णवेध संस्कार शुभ मुहूर्त अप्रैल 2025

अप्रैल 2025 में कर्णवेध संस्कार के लिए 5 शुभ मुहूर्त हैं। ऐसे में यदि आप अप्रैल में अपने बच्चे के कर्णवेध संस्कार का प्लान कर रहे हैं तो यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

गृह प्रवेश शुभ मुहूर्त अप्रैल 2025

अप्रैल 2025 में गृह प्रवेश के लिए 1 शुभ मुहूर्त है। ऐसे में यदि आप अप्रैल में नए घर में गृह प्रवेश की योजना बना रहे हैं, तो यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

वाहन खरीद शुभ मुहूर्त अप्रैल 2025

अप्रैल 2025 में वाहन खरीदने के लिए 11 शुभ मुहूर्त हैं। ऐसे में यदि आप अप्रैल में नए वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

अप्रैल 2025 हिंदू कैलेंडर

अप्रैल का महीना उत्साह और भक्ति के साथ मनाए जाने वाले कई प्रमुख पर्वों का समय है। इस माह में प्रकृति और आस्था का विशेष मेल दिखाई देता है।

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang