लाज रखो हे कृष्ण मुरारी (Laaj Rakho Hey Krishna Murari)

लाज रखो हे कृष्ण मुरारी,

हे गिरधारी हे बनवारी,

हे गिरधारी हे बनवारी,

लाज रखों हे कृष्ण मुरारी ॥


कहता है खुद को बलशाली,

कहता है खुद को बलशाली,

खिंच रहा,

खिंच रहा अबला की साड़ी,

लाज रखों हे कृष्ण मुरारी,

हे गिरधारी हे बनवारी,

हे गिरधारी हे बनवारी,

लाज रखों हे कृष्ण मुरारी ॥


मैं समझी थी एक है अंधा,

मैं समझी थी एक है अंधा,

यहाँ तो अंधी,

यहाँ तो अंधी सभा है सारी,

लाज रखों हे कृष्ण मुरारी,

हे गिरधारी हे बनवारी,

हे गिरधारी हे बनवारी,

लाज रखों हे कृष्ण मुरारी ॥


अब मैं आस करूँ कहो किस पर,

अब मैं आस करूँ कहो किस पर,

सबके सब,

सबके सब बैठे है जुआरी,

लाज रखों हे कृष्ण मुरारी,

हे गिरधारी हे बनवारी,

हे गिरधारी हे बनवारी,

लाज रखों हे कृष्ण मुरारी ॥


सर निचे करके बैठे है,

सर निचे करके बैठे है,

वही गदा वही,

वही गदा वही गांडीव धारी,

लाज रखों हे कृष्ण मुरारी,

हे गिरधारी हे बनवारी,

हे गिरधारी हे बनवारी,

लाज रखों हे कृष्ण मुरारी ॥

BhaktiBharat Lyrics


लाज रखो हे कृष्ण मुरारी,

हे गिरधारी हे बनवारी,

हे गिरधारी हे बनवारी,

लाज रखों हे कृष्ण मुरारी ॥

........................................................................................................
श्री सीता माता चालीसा (Shri Sita Mata Chalisa)

बन्दौ चरण सरोज निज जनक लली सुख धाम,
राम प्रिय किरपा करें सुमिरौं आठों धाम ॥

मेरा छोड़ दे दुपट्टा नन्दलाल - भजन (Mera Chhod De Dupatta Nandlal)

मेरा छोड़ दे दुपट्टा नन्दलाल,
सवेरे दही लेके आउंगी,

श्री हनुमान लला जी की आरती

आरती कीजै हनुमान लला की ।
दुष्ट दलन रघुनाथ कला की ॥

कभी-कभी भगवान को भी भक्तो (Kabhi Kabhi Bhagwan Ko Bhi Bhakto Se Kam Pade)

प्रभु केवट की नाव चढ़े
कभी कभी भगवान को भी भक्तो से काम पड़े ।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने