लाल लाल चुनरी सितारो वाली (Laal Laal Chunari Sitaron Wali)

लाल लाल चुनरी सितारों वाली,

सितारो वाली,

जिसे ओढकर आई है,

माँ शेरोवाली ॥


जिसको ब्रह्मा ने बनाया,

जिसको विष्णु ने सजाया,

जिसको भोले ने रंग में रंग डाली,

लाल लाल चुनरी सितारों वाली,

सितारो वाली,

जिसे ओढकर आई है,

माँ शेरोवाली ॥


लाल लाल चुनरी सितारों वाली,

सितारो वाली,

जिसे ओढकर आई है,

माँ शेरोवाली ॥


रंग चुनरी का शक्ति अपार देता,

पाप मन में बसे इसको मार देता,

जिसने सारी अला-बला,

भगतो की टाली,

जिसे ओढकर आई है,

माँ शेरावाली ॥


लाल लाल चुनरी सितारों वाली,

सितारो वाली,

जिसे ओढकर आई है,

माँ शेरोवाली ॥


इसके कोने में रिद्धि-सिद्धि रहती है,

शुभ और लाभ भक्तो को देती है,

भक्तो के मन को यह,

चुनरी भाने वाली,

जिसे ओढकर आई है,

माँ शेरावाली ॥


लाल लाल चुनरी सितारों वाली,

सितारो वाली,

जिसे ओढकर आई है,

माँ शेरोवाली ॥


माँ के सर पे यह चुनड़ी,

सुहानी लगती,

सारी दुनिया है माँ की,

दीवानी लगती,

दुख के बादल दूर यह,

भगाने वाली,

जिसे ओढकर आई है,

माँ शेरावाली ॥


लाल लाल चुनरी सितारों वाली,

सितारो वाली,

जिसे ओढकर आई है,

माँ शेरोवाली ॥


अपनी चुनरी की छाया में,

बिठा ले श्याम को,

लक्खा जपता रहे,

माँ तुम्हारे नाम को,

भक्तो को दे दे माँ,

अमृत की प्याली,

जिसे ओढकर आई है,

माँ शेरावाली ॥


लाल लाल चुनरी सितारो वाली,

सितारो वाली,

जिसे ओढकर आई है,

माँ शेरावाली,


जिसको ब्रह्मा ने बनाया,

जिसको विष्णु ने सजाया,

जिसको भोले ने रंग में रंग डाली,

लाल लाल चुनरी सितारों वाली,

सितारो वाली,

जिसे ओढकर आई है,

माँ शेरावाली ॥

........................................................................................................
मेरी आखिओं के सामने ही रहना(Meri Akhion Ke Samne Hi Rehina Oh Shero Wali Jagdambe)

मेरी आखिओं के सामने ही रहना,
माँ शेरों वाली जगदम्बे ।

खुल गया बैंक राधा, रानी के नाम का(Khul Gaya Bank Radha Rani Ke Naam Ka)

खुल गया बैंक राधा,
रानी के नाम का,

उज्जैनी में बाबा ने ऐसा, डमरू बजाया (Ujjaini Me Baba Ne Esa Damru Bajaya)

उज्जैनी में बाबा ने ऐसा,
डमरू बजाया,

कालाष्टमी व्रत 2024

हर महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर भगवान शिव के रौद्र रूप काल भैरव देव की विशेष पूजा की जाती है, जो साधकों को विशेष कार्य में सफलता और सिद्धि प्रदान करते हैं।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने