नवीनतम लेख
लूटरू महादेव जय जय,
लुटरू महादेव जी,
लूटूरू महादेव चलो,
लूटूरु महादेव जी,
सारी दुनियां ध्याए,
गाए गुण महादेव जी,
लुटरू महादेव चलो,
लूटरु महादेव जी ॥
तुम सा ना कोई जग में है दाता,
जो दर जाता है सब कुछ पाता,
झोली भर के लाता,
भाता लुटरू महादेव जी,
लूटरू महादेव जय जय,
लुटरू महादेव जी,
लूटरू महादेव चलों,
लूटरु महादेव जी ॥
है गुफा का गज़ब नज़ारा,
बाबा भारती जी ने हाथों से श्रृंगारा,
देते हैं सहारा,
मार सुटा महादेव जी,
लूटरू महादेव जय जय,
लुटरू महादेव जी,
लूटरू महादेव चलों,
लूटरु महादेव जी ॥
मेरी भी बाबा अब करो सुनवाई,
है कष्ट बहुत नहीं लगती दवाई,
बनेंगे सहाई,
‘ओम सैन’ महादेव जी,
लूटरू महादेव जय जय,
लुटरू महादेव जी,
लूटरू महादेव चलों,
लूटरु महादेव जी ॥
दर्शन को ‘अभिजीत’ है आया,
दिल की मुरादें साथ में लाया,
भजन सुनाया,
पाया वर महादेव जी,
लूटरू महादेव जय जय,
लुटरू महादेव जी,
लूटरू महादेव चलों,
लूटरु महादेव जी ॥
लूटरू महादेव जय जय,
लुटरू महादेव जी,
लूटूरू महादेव चलो,
लूटूरु महादेव जी,
सारी दुनियां ध्याए,
गाए गुण महादेव जी,
लुटरू महादेव चलो,
लूटरु महादेव जी ॥
........................................................................................................'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।