माँ अंजनी का प्यारा लाल(Maa Anjani Ka Pyara Lal)

माँ अंजनी का प्यारा लाल,

घोटा हाथ लंगोटा लाल,

जो भी ध्यान लगाए दिल से,

जो भी ध्यान लगाए दिल से,

देता है संकट को टाल,

मां अंजनी का प्यारा लाल,

घोटा हाथ लंगोटा लाल ॥


भोले का अवतार है बजरंग,

वीरों का सरदार है बजरंग,

भक्तों के खातिर दौड़ा आए,

भक्तों के खातिर दौड़ा आए,

और दुष्टों का ये है काल,

मां अंजनी का प्यारा लाल,

घोटा हाथ लंगोटा लाल ॥


श्री राम की आज्ञा पाकर,

ललकारे ये लंका जाकर,

अक्षय को मारे पटक पटक कर,

अक्षय को मारे पटक पटक कर,

रूप धरा कैसा विकराल,

मां अंजनी का प्यारा लाल,

घोटा हाथ लंगोटा लाल ॥


जब अहिरावण ने छल करके,

लाया राम लखन को हर के,

रूप देवी का पहुँचे धर के,

रूप देवी का पहुँचे धर के,

पंचमुखी हनुमत पाताल,

मां अंजनी का प्यारा लाल,

घोटा हाथ लंगोटा लाल ॥


अद्भुत माया है हनुमत की,

रेखा बदले ये किस्मत की,

‘लख्खा’ बात बताए सच्ची,

‘लख्खा’ बात बताए सच्ची,

ध्यान लगा ले ओ ‘राजपाल’,

मां अंजनी का प्यारा लाल,

घोटा हाथ लंगोटा लाल ॥


माँ अंजनी का प्यारा लाल,

घोटा हाथ लंगोटा लाल,

जो भी ध्यान लगाए दिल से,

जो भी ध्यान लगाए दिल से,

देता है संकट को टाल,

मां अंजनी का प्यारा लाल,

घोटा हाथ लंगोटा लाल ॥

........................................................................................................
दीपावली पूजन के लिए संकल्प मंत्रः (Dipawali Pujan ke liye Sankalp Mantra)

ऊं विष्णुर्विष्णुर्विष्णु:, ऊं तत्सदद्य श्री पुराणपुरुषोत्तमस्य विष्णोराज्ञया प्रवर्तमानस्य ब्रह्मणोऽह्नि द्वितीय पराद्र्धे श्री श्वेतवाराहकल्पे सप्तमे वैवस्वतमन्वन्तरे, अष्टाविंशतितमे कलियुगे, कलिप्रथम चरणे जम्बुद्वीपे भरतखण्डे आर्यावर्तान्तर्गत ब्रह्मवर्तैकदेशे पुण्य

भागीरथ-नंदिनी जी की आरती (Bhagirath-Nandini Ji Ki Aarti)

जय जय भगीरथ-नंदिनी, मुनि-चय चकोर-चन्दिनी,
नर-नाग-बिबुध-वंदिनी, जय जह्नुबालिका।

मेरी ज़िन्दगी सवर जाए (Meri Zindagi Sanwar Jaye)

मेरी ज़िन्दगी सवर जाए,
अगर तुम मिलने आ जाओ,

तुम रूठे रहो मोहन (Tum Ruthe Raho Mohan)

तुम रूठे रहो मोहन,
हम तुम्हे मना लेंगे,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने