Logo

महामंत्र शिवजी का, हमें प्यारा लागे - भजन (Mahamantra Shivji Ka Hame Pyara Lage)

महामंत्र शिवजी का, हमें प्यारा लागे - भजन (Mahamantra Shivji Ka Hame Pyara Lage)

महामंत्र शिवजी का,

हमें प्यारा लागे ॥


महामंत्र – ॐ त्र्यम्‍बकं यजामहे,

सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्,

उर्वारुकमिव बन्‍धनान्,

मृत्‍योर्मुक्षीय मामृतात् ॥


महामंत्र शिवजी का,

हमें प्यारा लागे,

बड़ा प्यारा लागे,

सबसे पावन सबसे सुंदर,

और न्यारा लागे ॥


महामंत्र ब्रह्मा ने जापा,

रच दिए वेद सारे,

श्रष्टि की फिर संरचना की,

मंत्र के सहारे,

महामंत्र ब्रह्मा जी को,

बड़ा प्यारा लगे,

बड़ा प्यारा लगे,

सबसे पावन सबसे सुंदर,

और न्यारा लागे ॥


महामंत्र विष्णु ने जापा,

लक्ष्मी जी को पाया,

बारह अवतारो में फिर इस,

श्रष्टि में बचाया,

महामंत्र विष्णु जी को,

बड़ा प्यारा लगे,

बड़ा प्यारा लगे,

सबसे पावन सबसे सुंदर,

और न्यारा लागे ॥


महामंत्र ये भक्त जनो को,

म्रत्यु से बचाए,

महामंत्र को जपने वाले,

शिव शंकर को पाए,

महामंत्र भव सागर,

का किनारा लागे,

किनारा लागे,

सबसे पावन सबसे सुंदर,

और न्यारा लागे ॥


महामन्त्र शिवजी का,

हमें प्यारा लागे,

बड़ा प्यारा लागे,

सबसे पावन सबसे सुंदर,

और न्यारा लागे ॥

........................................................................................................
मोको कहां ढूंढे रे बंदे(Moko Kahan Dhunde Re Bande)

मोको कहां ढूंढे रे बंदे,
मैं तो तेरे पास में ।

इस व्रत से बढ़ता है पति-पत्नी का प्रेम

अनंग त्रयोदशी व्रत में भगवान शिव-पार्वती तथा कामदेव और रति का पूजन किया जाता है। यह दिन प्रेमी जोड़ों के लिए बहुत खास माना गया है। क्योंकि, इस दिन व्रत रखने से जीवन में प्रेम की प्रगाढ़ता बढ़ती है।

मोरे गणपति गणेश करों किरपा(More Ganpati Ganesh Karo Kirpa)

जो कुछ है सब तोय,
तेरा तुझको सौंप दूँ,

मोरे उज्जैन के राजा करों किरपा(More Ujjain Ke Raja Karo Kirpa)

महाकाल सो नाम नहीं,
और उज्जैन सो कोई धाम,

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang