मैया आरासुरी करजो आशा पूरी (Maiya Aarasuri Kar Jo Aasha Puri)

मैया आरासुरी करजो आशा पूरी म्हारी अम्बे,

हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे,

मैया दुःख हरो मैया कष्ट हरो म्हारी अम्बे,

हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे ॥


मैं हूँ दास तेरा सुन अरदास मेरी म्हारी अम्बे,

हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे,

मैया रोग हरो मैया झोली भरो म्हारी अम्बे,

हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे ॥


मैया रक्षा करो मैया क्लेश हरो म्हारी अम्बे,

हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे,

आये शरण तेरी रखजो लाज म्हारी मोरी अम्बे,

हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे,

मैं हूँ बालक तेरा तू है माता मेरी म्हारी अम्बे,

हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे,

भक्ति तेरी करें नित नित नाम जपे म्हारी अम्बे,

हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे ॥


उसकी विपदा मिटे नाम और यश भी मिले म्हारी अम्बे,

हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे,

है ये आस मेरी करनी तुझको पूरी म्हारी अम्बे,

हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे,

मैया आओ तो सरि म्हारा घर आओ तो सरि म्हारी अम्बे,

हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे,

जो है रूखा सूखा मैया भोग लगा म्हारी अम्बे,

हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे ॥


मैया कृपा करें भक्त तेरे खड़े म्हारी अम्बे,

हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे,

मैया भक्त खड़े तेरे द्वार खड़े मैया अम्बे,

हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे,

मेरा परिवार तू माँ मेरा संसार है तू मेरी अम्बे,

हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे,

है अरदास ये ही रक्षा मिलती रहे मोरी अम्बे,

हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे ॥


विनती करे हाथ जोड़ द्वार खड़े मेरी अम्बे,

हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे,

मैया करुणामई मैया ममतामई म्हारी अम्बे,

हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे,

मैया आरासुरी करजो आशा पूरी म्हारी अम्बे,

हूँ तो विनती करूँ जगदम्बे ॥

........................................................................................................
हे दयामय आप ही संसार के आधार हो (Hey Dayamay Aap Hi Sansar Ke Adhar Ho)

हे दयामय आप ही संसार के आधार हो।
आप ही करतार हो हम सबके पालनहार हो॥

सांवरिया थारी याद में, अँखियाँ भिगोया हाँ(Sawariya Thari Yaad Me Akhiyan Bhigoya Haan)

सांवरिया थारी याद में,
अँखियाँ भिगोया हाँ,

शिव पार्वती ने तुम्हे, वरदान दे दिया (Shiv Parvati Ne Tumhe Vardan De Diya)

शिव पार्वती ने तुम्हे,
वरदान दे दिया,

वैकुंठ एकादशी पूजा विधि

वैकुंठ एकादशी को सनातन धर्म में बेहद शुभ माना गया है। इसे मुक्कोटी एकादशी, पुत्रदा एकादशी और स्‍वर्ग वथिल एकादशी भी कहते हैं। ऐसी मान्‍यता है कि यह एकादशी व्रत करने से वैकुंठ के द्वार खुलते हैं।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने