मैया अम्बे मैया, लाल तेरा घबराये (Maiya Ambe Maiya Lal Tera Ghabraye)

मैया अम्बे मैया,

लाल तेरा घबराये हर पल तुझे बुलाये ॥


मैया अंबे मैया मैया अम्बे मैया,

लाल तेरा घबराये हर पल तुझे बुलाये,

माँ लाल तेरा घबराये रो रो तुझे बुलाये,

राह निहारे सुबह शाम,

मैया अम्बे मैया मैया अम्बे मैया ॥


बिच भवर मैं मेरी नैया,

अटकी री माँ,

गम की लहरो में भटकी री माँ,

गम की लहरो में भटकी री माँ,

सूझे नहीं रस्ता कोई,

बन के खिवैया अब तू थाम,

मैया अंबे मैया मैया अंबे मैया,

लाल तेरा घबराये हर पल तुझे बुलाये,

माँ लाल तेरा घबराये रो रो तुझे बुलाये,

राह निहारे सुबह शाम,

मैया अम्बे मैया मैया अम्बे मैया ॥


ऊँचा द्वारा तेरा ऊँची,

शान है माँ,

रखती बच्चो का सदा,

ध्यान तू माँ,

तुझसा नहीं जग में कोई,

संकट हरणी माँ है तेरा नाम,

मैया अंबे मैया मैया अंबे मैया,

लाल तेरा घबराये हर पल तुझे बुलाये,

माँ लाल तेरा घबराये रो रो तुझे बुलाये,

राह निहारे सुबह शाम,

मैया अंबे मैया मैया अम्बे मैया ॥


विनती सुनलो आया ‘लख्खा’,

दर पे तेरे,

दूर करो मैया जी,

सब दुखड़े मेरे,

किस्मत ‘सरल’ जाये बदल,

सालों साल में आऊं तेरे धाम,

मैया अंबे मैया मैया अम्बे मैया,

लाल तेरा घबराये हर पल तुझे बुलाये,

माँ लाल तेरा घबराये रो रो तुझे बुलाये,

राह निहारे सुबह शाम,

मैया अंबे मैया मैया अम्बे मैया ॥


मैया अंबे मैया मैया अम्बे मैया,

लाल तेरा घबराये हर पल तुझे बुलाये,

माँ लाल तेरा घबराये रो रो तुझे बुलाये,

राह निहारे सुबह शाम,

मैया अंबे मैया मैया अम्बे मैया ॥

........................................................................................................
जय महेश जय महादेवा (Jay Mahesh Jay Mahadeva)

तेरे दर पे आ तो गया हूँ,
राह दिखा दे मुझको काबिल कर दे,

श्री परशुराम जी की आरती (Shri Parshuram Ji Ki Aarti)

ॐ जय परशुधारी, स्वामी जय परशुधारी।
सुर नर मुनिजन सेवत, श्रीपति अवतारी॥

बसंत पंचमी का राशि पर प्रभाव

बसंत पंचमी का त्योहार हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। यह त्योहार ज्ञान, विद्या और कला की देवी सरस्वती को समर्पित है।

हे प्रथम पूज्य गौरीनंदन, हम शरण तिहारी आए है (Hey Pratham Pujya Gaurinandan Hum Sharan Tihari Aaye Hai)

हे प्रथम पूज्य गौरीनंदन,
हम शरण तिहारी आए है,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।