मैया अम्बे मैया,
लाल तेरा घबराये हर पल तुझे बुलाये ॥
मैया अंबे मैया मैया अम्बे मैया,
लाल तेरा घबराये हर पल तुझे बुलाये,
माँ लाल तेरा घबराये रो रो तुझे बुलाये,
राह निहारे सुबह शाम,
मैया अम्बे मैया मैया अम्बे मैया ॥
बिच भवर मैं मेरी नैया,
अटकी री माँ,
गम की लहरो में भटकी री माँ,
गम की लहरो में भटकी री माँ,
सूझे नहीं रस्ता कोई,
बन के खिवैया अब तू थाम,
मैया अंबे मैया मैया अंबे मैया,
लाल तेरा घबराये हर पल तुझे बुलाये,
माँ लाल तेरा घबराये रो रो तुझे बुलाये,
राह निहारे सुबह शाम,
मैया अम्बे मैया मैया अम्बे मैया ॥
ऊँचा द्वारा तेरा ऊँची,
शान है माँ,
रखती बच्चो का सदा,
ध्यान तू माँ,
तुझसा नहीं जग में कोई,
संकट हरणी माँ है तेरा नाम,
मैया अंबे मैया मैया अंबे मैया,
लाल तेरा घबराये हर पल तुझे बुलाये,
माँ लाल तेरा घबराये रो रो तुझे बुलाये,
राह निहारे सुबह शाम,
मैया अंबे मैया मैया अम्बे मैया ॥
विनती सुनलो आया ‘लख्खा’,
दर पे तेरे,
दूर करो मैया जी,
सब दुखड़े मेरे,
किस्मत ‘सरल’ जाये बदल,
सालों साल में आऊं तेरे धाम,
मैया अंबे मैया मैया अम्बे मैया,
लाल तेरा घबराये हर पल तुझे बुलाये,
माँ लाल तेरा घबराये रो रो तुझे बुलाये,
राह निहारे सुबह शाम,
मैया अंबे मैया मैया अम्बे मैया ॥
मैया अंबे मैया मैया अम्बे मैया,
लाल तेरा घबराये हर पल तुझे बुलाये,
माँ लाल तेरा घबराये रो रो तुझे बुलाये,
राह निहारे सुबह शाम,
मैया अंबे मैया मैया अम्बे मैया ॥
कभी दुर्गा बनके,
कभी काली बनके,
कभी फुर्सत हो तो जगदम्बे,
निर्धन के घर भी आ जाना ।
खबर मेरी ले लेना,
उज्जैन के महाकाल ॥
प्रभु केवट की नाव चढ़े
कभी कभी भगवान को भी भक्तो से काम पड़े ।