मैया री एक भाई दे दे (Maiya Ri Ek Bhai Dede)

मैया री एक भाई दे दे दे दे,

ना तो मैं मर जांगी,

मेरे दर्द की दवाई दे दे दे दे,

ना तो मैं मर जांगी,

मईया री एक भाई दे दे दे दे,

ना तो मैं मर जांगी ॥

मेरी क्या है खता,


नहीं मुझको पता,

भाई क्यों नहीं मेरे,

मैया ये तो बता,

बस मुझको ये सफाई दे दे दे दे,

ना तो मैं मर जांगी,

मईया री एक भाई दे दे दे दे,

ना तो मैं मर जांगी ॥


मेरे होता जो वीर,

ना बरसता ये नीर,

ऐसी खोटी लिखी है,

क्यों मेरी तकदीर,

राखी को एक कलाई दे दे दे दे,

ना तो मैं मर जांगी,

मईया री एक भाई दे दे दे दे,

ना तो मैं मर जांगी ॥


भाई बिन कैसा प्यार,

कैसा राखी का त्यौहार,

कहे ‘सिंहपुरिया’ मेरी भी,

सुन लो पुकार,

बहना को एक सहाई दे दे दे दे,

ना तो मैं मर जांगी,

मईया री एक भाई दे दे दे दे,

ना तो मैं मर जांगी ॥


मैया री एक भाई दे दे दे दे,

ना तो मैं मर जांगी,

मेरे दर्द की दवाई दे दे दे दे,

ना तो मैं मर जांगी,

मईया री एक भाई दे दे दे दे,

ना तो मैं मर जांगी ॥

........................................................................................................
गणगौर व्रत 2025 कब है

गणगौर व्रत हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। इस दिन महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं और अखंड सौभाग्य की कामना करती हैं।

ओ शंकरा मेरे शिव शंकरा (O Shankara Mere Shiv Shankara)

ओ शंकरा मेरे शिव शंकरा,
बालक मैं तू पिता है,

गजरा गिर गया जमुना जल में (Gajara Gir Gaya Jamuna Jal Me)

जमुना के तट पर,
मारी नजरिया ऐसी सांवरिया ने,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।