नवीनतम लेख
मैया री मैया एक खिलौना-
छोटा सा दिलवा दे
चाबी भरकर जब छोड़ तो
एक ही रटन लगा दे
बोले श्याम श्याम श्याम
बोले श्याम श्याम श्याम
सुन मैया सुन मैया
मुझे एक खिलौना दिलवा दे
सुन मैया सुन मैया
मुझे एक खिलौना दिलवा दे
बोले श्याम श्याम श्याम
बोले श्याम श्याम श्याम
ना मैं चाहूं हाथी घोड़ा
ना कोई बाजे वाला
मुझको तो बस आज दिला दे
मोहन मुरली वाला
बटन दबा दें ही वह झट से
मुरली मधुर बजा दे
चाबी भरकर जब छोड़ तो
एक ही रटन लगा दे
बोले श्याम श्याम श्याम
बोले श्याम श्याम श्याम
मोर मुकुट हो प्यारा-प्यारा
मेरे मन बस जाए
जो मुरली की धुन सुन ले
वह मस्ती में खो जाए
पग में पायल छम छम बाजे
सबको नाच नचा दे
चाबी भरकर जब छोड़ तो
एक ही रटन लगा दे
बोले श्याम श्याम श्याम
बोले श्याम श्याम श्याम
BhaktiBharat Lyrics
श्याम सुंदर मुरली वाले को
अपना आज बना लूं
मातृ दत्त यदि मिले खिलौना
सोया भाग्य जगा दूं
देर करो मत अब मेरी मैया
जल्दी से दिलवा दे
चाबी भरकर जब छोड़ तो
एक ही रटन लगा दे
बोले श्याम श्याम श्याम
बोले श्याम श्याम श्याम
सुन मैया सुन मैया
मुझे एक खिलौना दिलवा दे
बोले श्याम श्याम श्याम
बोले श्याम श्याम श्याम
........................................................................................................'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।