मैया तेरे नवराते हैं, मैं तो नाचू छम छमा छम (Maiya Tere Navratre Hai Mai To Nachu Cham Cham)

मैया तेरे नवराते हैं,

मैं तो नाचू छम छमा छम,

छमाछम छमाछम छमाछम,

मैया तेरे जगराते हैं,

मैं तो गाऊं तेरे गुण,

छमाछम छमाछम छमाछम,

तेरी धुन में मगन,

मेरा झूम रहा तन,

जैसे नाचे है मोर,

देख रिमझिम सावन,

जैसे घिर आए फिर बदरा,

घनन घनन घन,

छमाछम छमाछम छमाछम,

मैया तेरे नवराते है,

मैं तो नाचू छम छमा छम ॥


सज गई है सारी गलियां,

सज गए हैं चौबारे,

ऐसे में दिल ये मेरा,

मैया मैया पुकारे,

जी रहे हैं हम तो माता,

एक तेरे सहारे,

भर आएंगे मेरे नैना,

होंगे जो दर्शन तुम्हारे,

मैया मेरे घर में आना,

आकर कभी तू ना जाना,

करता रहूं तेरी सेवा,

हो जाए जीवन सुहाना,

तेरी धुन में मगन,

मेरा झूम रहा तन,

जैसे नाचे है मोर,

देख रिमझिम सावन,

जैसे घिर आए फिर बदरा,

घनन घनन घन,

छमाछम छमाछम छमाछम,

मैया तेरे नवराते है,

मैं तो नाचू छम छमा छम ॥


गा रही है सारी दुनिया,

गा रहे भक्त सारे,

ऐसे ही सदा मैया,

संग रहना हमारे,

तुमने दी है यह खुशियां,

तुमसे ही है उजियारे,

करना यूं ही कृपा माँ,

हम हैं बालक तुम्हारे,

आए हैं दिन यह सुहाने,

दर्शन के बिन दिल ना माने,

चरणों में दे दो जगह हम,

तेरे दरश के दीवाने,

तेरी धुन में मगन,

मेरा झूम रहा तन,

जैसे नाचे है मोर,

देख रिमझिम सावन,

जैसे घिर आए फिर बदरा,

घनन घनन घन,

छमाछम छमाछम छमाछम,

मैया तेरे नवराते है,

मैं तो नाचू छम छमा छम ॥


मैया तेरे नवराते हैं,

मैं तो नाचू छम छमा छम,

छमाछम छमाछम छमाछम,

मैया तेरे जगराते हैं,

मैं तो गाऊं तेरे गुण,

छमाछम छमाछम छमाछम,

तेरी धुन में मगन,

मेरा झूम रहा तन,

जैसे नाचे है मोर,

देख रिमझिम सावन,

जैसे घिर आए फिर बदरा,

घनन घनन घन,

छमाछम छमाछम छमाछम,

मैया तेरे नवराते है,

मैं तो नाचू छम छमा छम ॥

........................................................................................................
गिरा जा रहा हूँ, उठा लो उठा लो(Gira Ja Raha Hu Utha Lo)

प्रभु अपने दर से, अब तो ना टालो,
गिरा जा रहा हूँ, उठा लो उठा लो,

मैं आया हूं तेरे द्वारे, गणराज गजानन प्यारे - भजन (Main Aaya Hoon Tere Dware Ganaraj Gajanan Pyare)

मैं आया हूँ तेरे द्वारे,
गणराज गजानन प्यारे ॥

तेरे दरशन को गणराजा, तेरे दरबार आए है (Tere Darshan Ko Ganraja Tere Darbar Aaye Hai)

तेरे दर्शन को गणराजा ॥
दोहा – नसीब वालों को हे गणराजा,

राम दरबार है जग सारा (Ram Darbar Hai Jag Sara)

राम दरबार है जग सारा,
राम ही तीनो लोक के राजा,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।